Kia Seltos Fall From Dealership Building: दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Kia Motors ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपने सफर की शुरुआत की है। कंपनी ने अपने पहले वाहन के तौर पर Kia Seltos को लांच किया है। अपने सेग्मेंट में जहां ये एसयूवी नई उंचाईयां छू रही है वहीं डीलरशिप की बिल्डिंग से से औधे मुंह गिर पड़ी।

रशलेन में छपी रिपोर्ट के अनुसार ये मामला मुंबई के पनवेल स्थि​त कंपनी के डीलरशिप का है। जहां पर Kia Seltos को प्रमोशन के लिए डीलरशिप के पहले माले पर रखा गया जा रहा था। इस दौरान ही ये SUV अपनी जगह से रोल कर गई और सीधे जमीन पर आ गिरी। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने इसका एक वीडियो भी बनाया है।

हालांकि इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है कि इस हादसे में किसी को कोई नुकसान हुआ या नहीं। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जमीन पर गिरने के बाद Kia Seltos के फ्रंट का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। इसके अलावा एसयूवी का विंडशिल्ड और फ्रंट बंपर भी डैमेज हो गया है।

Kia Seltos अपने सेग्मेंट की बेस्ट सेलिंग SUV बन चुकी है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस एसयूवी की शुरुआती कीमत महज 9.69 लाख रुपये तय की गई है। महज एक एसयूवी के बूते देश के टॉप 5 बेस्ट सेलिंग कार मेकर्स की सूची में भी अपना नाम दर्ज करा चुकी है। जानकारी के अनुसार अब तक कंपनी ने Kia Seltos के 86,840 यूनिट्स की बुकिंग की है और 40,000 यूनिट्स की डिलीवरी की जा चुकी है।

Kia Seltos को कंपनी ने तीन अलग अलग इंजन के साथ पेश किया है। जिसमें 1.5 लीटर की क्षमता का नेचुरली एस्पायर्ड इंजन भी शामिल है। ये इंजन 115hp की पावर और 144Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके अलावा दूसरे इंजन विकल्प के तौर पर 1.4 लीटर की क्षमता का टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन है जो कि 140hp की पावर और 242Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। डीजल वैरिएंट में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। जो कि 115hp की पावर और 250Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये सभी इंजन बीएस 6 मानक के अनुसार तैयार किए गए हैं।

वीडियो साभार: रशलेन