दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी किआ मोटर्स ने भारत में बीते वर्ष अगस्त में Seltos को लॉन्च किया था। लांचिंग के बाद से ही इस कार को लोग जमकर खरीद रहे हैं। सेल्टॉस को लेकर लोगों में इतना क्रेज है कि इसकी प्रत्येक 4 मिनट में 1 यूनिट सेल हो रही है। हाल ही में सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक सेल्टॉस की 8 महीनों में 80,000 से ज्यादा यूनिट सेल हो चुकी है।

किआ द्वारा मार्च में जारी किए सेल्स के आंकड़े पर गोर करें तो यह कंपनी भारतीय कार बाजार में मारुति सुजुकी और हुंडई के बाद तीसरे सबसे बड़ी कंपनी बन गई है। भारतीय बाजार में Kia Seltos पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के साथ उपलब्ध है। इसमें 1.5 लीटर की क्षमता का पेट्रोल और 1.5 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन भी प्रयोग किया गया है। इसके अलावा यह एसयूवी 1.4 लीटर की क्षमता का टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन के साथ भी बाजार में उपलब्ध है। वहीं कीमत की बात करें तो इस कार की कीमत 9.89 लाख रुपये से शुरू होकर 17.34 लाख रुपये तय की गई हैं।

किआ मोटर्स ने सल्टॉस की सफलता के बाद भारत में अपनी प्रीमियम एमपीवी Carnival को भी लॉन्च कर दिया है, कार्निवल की भी लॉकडाउन के चलते मार्च 2020 में कुल 1,117 यूनिट्स बेची गई हैं। वही कंपनी अब कॉम्पेक्ट एसयूवी में कदम रखते हुए किआ 2020 के मध्य में सोनेट को भी लॉन्च करेगी । जो जाहिर है किआ के सेल्स चार्ट में इजाफा करेगा।

किआ सेल्टॉस की बढ़ती मांग के कारण इस तरह की खबरें भी आ रही हैं, कि कंपनी इसके इलेक्ट्रिक अवतार को बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर बताया जा रहा है कि इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में कंपनी 64 kWh की क्षमता का बैटरी पैक इस्तेमाल कर सकती है। इसके अलावा इसमें 150 kW की क्षमता का इलेक्ट्रिक मोटर इस्तेमाल किया जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक यह एसयूवी सिंगल चार्ज में 400 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज प्रदान करेगी।