Kia Motors sales : दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी किआ मोटर्स ने भारतीय बाजार में बीते वर्ष Seltos से एंट्री की थी। सेल्टॉस लांचिंग के बाद से ही लोगों की पहली पसंद बनी हुई है। फिलहाल कंपनी ने फरवरी सेल्स के आंकड़े जारी कर दिए हैं। जिसमें सेल्टॉस की फरवरी में 15,644 यूनिट सेल की गई हैं, और इसी के साथ किआ मोटर्स देश की तीसरी सबसे बड़ा वाहन निर्माता की सूची में शामिल हो गई है।

हाल ही में समाप्त हुए 2020 Auto Expo में किआ ने अपनी एमपीवी Carnival को भी लॉन्च किया है, जिसकी अब तक 1,620 यूनिट सेल हो चुकी हैं। वहीं कुल सेल्स की बात की जाए तो किआ मोटर्स की सेल में जनवरी 2020 के मुकाबले 4.4% की  गिरावट दर्ज की गई है। बता दें, ​कंपनी भारत में अपनी तीसरी कार Sonet को जल्द लॉन्च करने जा रही है, जिसे कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा भी जा चुका है।

Kia Seltos : किआ मोटर्स इंडिया की सेल्टॉस भारत में पहली कार है, जो कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में अपने पैर जमाने में कामयाब रही है। सेल्टॉस की हर महीने 10,000 से ज्यादा यूनिट सेल की जा रही हैं। इस कार में 1.5 लीटर का ऑयल बर्नर इंजन मिलता है, जो 21 kmpl का माइलेज देता है, इसके साथ ही Seltos में 1.5 लीटर और 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का भी विकल्प मिलता है, जो क्रमश 16.8 kmpl और 16.1 kmpl का माइलेज देता है। भारतीय बाजार में सेल्टॉस की शुरुआती कीमत 9.89 लाख रुपये रखी गई है।

Kia Carnival: किआ कार्निवल MPV की शुरुआती कीमत भारतीय बाजार में 24.95 रुपये तय की गई है। वहीं इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 33.95 लाख रुपये है। रिपोर्ट के मुताबिक कार्निवल की एक दिन में बेंगलुरु डिलरशिप से 10 गाड़ियों को डिलीवरी की गई है। जिससे यह कहना गलत नहीं ​होगा कि कार्निवल सेल में सेल्टॉस के रिकोर्ड तोड़ सकती है। बता दें, Carnival भारत में तीन ट्रिम Premium, Prestige और Limousine में उपलब्ध है। जिसमें सिंगल इंजन विकल्प 2.2 लीटर की क्षमता वाले VGT डीजल इंजन दिया गया है। जो कि BS6 मानकों के अनुसार तैयार किया गया है। ये इंजन 200 PS की पावर और 440 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।