Kia Sonet: दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी किआ मोटर्स भारत में अपनी तीसरी कार Sonet को जल्द लॉन्च करने जा रही है। रिपोर्ट के मुताबिक इस कार को 2020 की दूसरी छमाही में यानी दिवाली से पहले लॉन्च किया जाएगा। हालांकि पहले इस तरह की अफवाह थी कि इस कार को इस साल अगस्त में बिक्री के लिए उतारा जाएगा। जिसे COVID-19 महामारी के कारण टाल दिया गया है।

बता दें, 2020 ऑटो एक्सपो में इस कार के कॉन्सेप्ट वर्जन को पेश किया गया था। यह कार भारत में किआ की एंट्री लेवल कार होगी। जिसका उत्पादन आंध्र प्रदेश में कंपनी के अनंतपुर संयंत्र में किया जाएगा। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि किआ इस कार की लांचिंग के पहले साल कम से कम 70,000 यूनिट बेचने का लक्ष्य लेकर चल रही है। कंपनी की यह सब-4 मीटर एसयूवी हुंडई के वेन्यू वाले फ्रंट-व्हील-ड्राइव मोनकोक प्लेटफॉर्म पर आधारित होगा। जो भारत में लॉन्च होने के बाद Maruti Vitara Brezza, Tata Nexon, Ford EcoSport, Mahindra XUV300 और Hyundai Venue को टक्कर देगी।

Kia Sonet SUV को 3 इंजन विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा, जिसमें 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल, 1.2-लीटर 4-सिलेंडर युक्त नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और एक 1.5-लीटर वाला 4-सिलेंडर युक्त डीजल इंजन दिया जाएगा। कंपनी टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्पों के साथ एएमटी का विकल्प भी दिया जाएगा। फीचर्स की बात करें तो इस कार में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, यूवीओ कनेक्ट, वायरलेस चार्जिंग, बोस-सोर्स का प्रीमियम सिस्टम, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल के साथ 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल है। कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 7 लाख रुपये से लेकर 11 लाख रुपये के बीच होने की संभावना है।

बता दें, Kia भारत के लिए नई मिड साइज एसयूवी पर भी काम कर रही है। जो मारुति सुजुकी अर्टिगा और महिंद्रा मारजो को टक्कर देगी। नई एमपीवी किआ सेल्टोस प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। जिसमें 1.5 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया जाएगा। इस कार को 2021 की दूसरी छमाही में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।