देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल की बढ़ती डिमांड को देखते हुए तमाम कंपनियों ने अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च कर दिए हैं जिसमें स्कूटर से लेकर कार शामिल हैं। जिसमें आज हम आपको उस स्टार्टअप कंपनी के बारे में बता रहे हैं जिसने बनाई है 150 किलोमीटर ड्राइविंग रेंज वाली इलेक्ट्रिक बाइक।

कबीरा मोबिलिटी नाम की एक स्वदेशी स्टार्टअप कंपनी ने अपनी दो इलेक्ट्रिक बाइक बाजार में उतारी हैं। जिसमें पहली बाइक KM 3000 और दूसरी KM 4000 हैं।

इन दोनों इलेक्ट्रिक बाइक की पावर के बारे में बात की जाए तो केएम 3000 इलेक्ट्रिक बाइक 6000 वाट का पावर दे सकती है। ये एक स्पोर्ट्स बाइक की तरह डिजाइन की गई है जिसका कुल वजन 138 किलोग्राम है।

वहीं कबीरा मोबिलिटी की दूसरी बाइक यानी केएम4000 इलेक्ट्रिक बाइक है जिसे कंपनी ने बतौर स्ट्रीट बाइक मैदान में उतारा है। इसकी दमदार मोटर 8000 वाट की पावर जनरेट कर सकती है। इस बाइक को कंपनी ने केएम 3000 से भारी बनाते हुए 147 किलोग्राम का बनाया है।

KM3000 और KM4000 की बैटरी की बात करें तो कंपनी ने इन दोनों इलेक्ट्रिक बाइक में चार्जिंग के दो विकल्प दिए हैं। जिसमें पहला विकल्प है ईको मोड जिससे चार्ज करने पर इस बैटरी को चार्ज होने में 6 घंटे 30 मिनट का समय लगता है।

चार्जिंग के लिए दूसरा मोड है बूस्ट मोड, इस मोड के जरिए इन बाइक की बैटरी को महज 50 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। कंपनी ने इन बाइकों में लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया है।

इन बाइकों की ड्राइविंग रेंज को लेकर बात करें तो कबीरा मोबिलिटी का दावा है कि इन दोनों बाइक में डेल्टा ईवी मोटर लगा है जो क बीएलडीसी मोटर तकनीक पर आधारित है।

ये बाइक एक बार फुल चार्ज होने के बाद 150 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देती है। जिसमें आपको मिलेगी 120 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड। कंपनी के मुताबिक केएम 4000 स्ट्रीट बाइक कंपनी की सबसे तेज रफ्तार बाइक है। जिसका सीधा मुकाबला रिवोल्ट एनर्जी की आरवी400 से होता है।

(ये भी पढ़ेंटॉप 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर जो कम कीमत में देते हैं 200 किलोमीटर तक की लंबी रेंज, देखें पूरी लिस्ट)

KM3000 और KM4000 के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इन कई लेटेस्ट और प्रीमियम फीचर्स दिए हैं। जिसमें सबसे ज्यादा आकर्षित करता है स्मार्ट डैशबोर्ड, इसके साथ ही इसमें फायरप्रूफ बैटरी पैक, स्मार्ट राइडिंग मोड के साथ बाइक में मोबाइल ऐप कनेक्ट का फीचर भी दिया गया है।

कबीरा मोबिलिटी फिलहाल इन बाइकों को शुरुआती चरण में देश के नौ शहरों में बेच रही है जिसमें दिल्ली, मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, चेन्नई, बैंगलोर, धारवाड़ और गोवा शामिल हैं। जहां उनकी डिलीवरी शुरू की जा चुकी है।

फीचर्स और डिजाइन को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने केएम 3000 की कीमत 1,26,990 रुपये रखी है और केएम 4000 की कीमत 1,36,990 रुपये रखी गई है। लेकिन केंद्र सरकार द्वारा FAME।। सब्सिडी लागू होने के बाद इन बाइकों को भारी छूट के साथ खरीदा जा सकता है।