भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल की बढ़ती डिमांड के बीच तमाम वाहन निर्माता कंपनियों के साथ-साथ नई कंपनियों ने भी अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को लॉन्च करना शुरू कर दिया है। जिसमें इलेक्ट्रिक बाइक सेगमेंट में एक नया नाम वार्ड विजार्ड इनोवेशन एंड मोबिलिटी लिमिटेड का भी जुड़ गया है।
जिन्होंने अपनी इलेक्ट्रिक बाइक जॉय ब्रांड को लॉन्च किया है जिसको सफलता पिछले महीने खूब सफलता मिली है। ऑटो सेक्टर की जानकारी देने वाली एक्सप्रेस ड्राइव में छपी रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने जुलाई 2021 में अपने इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की कुल 945 यूनिट की बिक्री की है जो पिछले साल यानी जुलाई 2021 में मात्र 173 यूनिट थी।
कंपनी की तेज रफ्तार से होती सेल पर वार्ड विजार्ड इनोवेशन एंड एंड मोबिलिटी के मुख्य वित्तीय अधिकारी स्नेह शौचे ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा दी जा रही सब्सिडी और छूट ने इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री को और बढ़ा दिया है।
लेकिन उन्होंने इसके साथ तेल की बढ़ती कीमतों को भी इन इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में बढ़ोतरी का एक बड़ा कारण बताया है। इसके साथ ही देश के शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के लोगों के बीच अब इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर प्राथमिकता बनते जा रहे हैं। (ये भी पढ़ें– टॉप 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर जो कम कीमत में देते हैं 200 किलोमीटर तक की लंबी रेंज, देखें पूरी लिस्ट)
वर्तमान में कंपनी अपने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर को देश के 25 से ज्यादा शहरों में बेच रही है लेकिन जल्द ही इस संख्या का विस्तार किया जाएगा। कंपनी की जिस बाइक के बारे में हम आपको बता रहे हैं वो है जॉय मॉन्स्टर जिसमें कंपनी ने 250 वाट पावर का मोटर दिया है जो एक बीएलडीसी मोटर है। इसमें कंपनी ने 72 वाट, 39 एएच की लिथियम आयन बैटरी पैक दिया है।
कंपनी के मुताबिक इस बाइक की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसकी ड्राइविंग रेंज को लेकर कंपनी का कहना है कि एक बार फुल चार्ज होने पर ये बाइक 100 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देती है।
यानी कि इसको चलाने का खर्च आता है महज 258 पैसे प्रति किलोमीटर। इस बाइक को एक बार फुल चार्ज होने में लगभग 5 से 5:30 घंटे का समय लगता है। इस बाइक की शुरुआती कीमत 1.56 लाख रुपये है लेकिन सब्सिडी और छूट हासिल करने के बाद बाइक की कीमत काफी कम हो जाती है।