भारत में 2020 में कोरोना महामारी और 2021 में इस महामारी की दूसर लहर ने देश के हर सेक्टर को बड़ा आर्थिक नुकसान पहुंचाया है जिसमें ऑटो सेक्टर भी एक है। इस आपदा के चलते न सिर्फ कंपनियों का प्रॉडक्शन ठप हुआ बल्कि कारों की बिक्री में में भारी गिरावट देखी गई। इन दोनों कारणों के चलते ऑटो सेक्टर सुस्त पड़ा रहा।
लेकिन इसके बीच में भी ऑटो सेक्टर के लिए कुछ ऐसा है जो राहत देने वाला है। हर राज्य में लॉकडाउन और इस महामारी के बीच भी कुछ कार कंपनियां ऐसी हैं जिनकी सेल एकदम ठप नहीं पड़ी बल्कि उनकी बेस्ट सेलिंग कारों ने उनको काफी राहत दी है।
ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस किस कंपनी ने अप्रैल महीने में सबसे ज्यादा कारों की बिक्री की है। तो आइए देर न करते हुए शुरू करते हैं और जानते हैं भारत की उन टॉप 3 कंपनियों के बारे में जिनकी कारों को बेचने से कोरोना भी नहीं रोक सका।
1. Maruti Suzuki: मारुति भारत की सबसे प्रमुख कार निर्माता कंपनी है जो हर बजट को ध्यान में रखकर कार का उत्पादन करती है। जिसमें माइलेज कार से लेकर लग्जरी कार शामिल हैं।
(ये भी पढ़ें– भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)
मारुति इस कोरोना काल के बावजूद अप्रैल माह में सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी रही है। जिसमें कंपनी ने अप्रैल महीने में 1,35,879 कारों की बिक्री की है हालांकि ये बिक्री मार्च से कम है क्योंकि मार्च में कंपनी ने 1,46,203 कारों की बिक्री की थी जो इस बार की बिक्री से 10,324 कार ज्यादा है लेकिन फिर भी सेल के मामले में मारुति पहले पायदान पर बनी हुई है।
2. Hyundai Motors: हुंडई की गिनती भी भारत के प्रमुख कार निर्माताओं में की जाती है। अप्रैल महीने में कारों की बिक्री के मामले में हुंडई दूसरे पायदान पर है जिसमें कंपनी ने 49,002 कारों की बिक्री की है लेकिन ये बिक्री मार्च से कम है क्योंकि कंपनी ने मार्च में 52,600 कारों की बिक्री की थी जो अप्रैल से 3598 कार ज्यादा है।
3. Tata Motors: टाटा भारत की स्वदेशी कंपनी है जो अपनी मजबूत और सस्ती कारों के लिए जानी जाती है। टाटा ने अप्रैल महीने में 25,095 कारों की बिक्री की है जो कि मार्च महीने में हुई बिक्री से कम है। कंपनी ने मार्च में 52600 कारों की सेल की थी जो अप्रैल महीने में 27,505 कारे ज्यादा हैं।