भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल की मांग तेजी से बढ़ रही है जिसके चलते कार निर्माता कंपनियां इलेक्ट्रिक कार और टू व्हीलर निर्माता कंपनियां इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक लॉन्च कर रही हैं जिसके चलते इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की रेंज काफी बड़ी हो चुकी है जिसमें एक और नई इलेक्ट्रिक बाइक का नाम जुड़ गया है।
इलेक्ट्रिक टू व्हील निर्माता कंपनी Ignitron Motocorp ने अपनी इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च की है जो इस देश की पहली इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक है जिसे कंपनी ने अपने CYBORG ब्रांड के तहत बाजार में उतारा है और इसको Cyborg Yoda नाम दिया गया है।
कंपनी ने भारतीय बाजार में मौजूद तमाम विकल्पों को देखने के बाद इस बाइक को क्रूजर बाइक बनाने का निर्णय लिया था जिसेक बाद इसका निर्माण किया गया है।
कंपनी ने इस बाइक को एक रेट्रो लुक के साथ डिजाइन किया है जो आपको एक क्रूजर बाइक के फील के साथ क्लासिक रेट्रो स्टाइल भी देता है।
इस बाइक की बैटरी और मोटर पावर को लेकर कंपनी ने अभी कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की है लेकिन इसकी ड्राइविंग रेंज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये क्रूजर बाइक एक बार फुल चार्ज होने के बाद 120 किलोमीटर की लंबी रेंज देती है।
(ये भी पढ़ें– टॉप 3 स्कूटर जो देते हैं स्टाइलिश डिजाइन के साथ 57 kmpl तक की दमदार माइलेज, पढ़ें पूरी डिटेल)
इस बाइक में दी गई है स्वाइपेबल बैटरी जिसे कंपनी द्वारा दिए जा रहे कॉम्पैक्ट होम चार्जर के जरिए आप ऑफिस, घर, दुकान या कहीं दूसरी जगह आसानी से चार्ज कर सकते हैं। जिसमें ये चार्जर 30 मिनट में 50 प्रतिशत तक बैटरी चार्ज कर देगा।
(ये भी पढ़ें– पेट्रोल पंप का रास्ता भुला देंगे ये टॉप 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज में देते हैं 236 km तक की रेंज)
इसके अलावा कंपनी ने घोषणा की है कि इस चार्जिंग की समस्या से निपटने के लिए कंपनी रोड साइड असिस्टेंस के लिए स्थानीय वेंडर्स के साथ भी साझेदारी करेगी। स्थानीय कंपनियों से साझेदारी के बाद हर एक किलोमीटर पर एक चार्जिंग स्टेशन तैयार किया जाएगा।
इस इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक साइबोर्ग योडा के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें एंटी थेफ्ट अलार्म, पिलर बैकरेस्ट, कीलेस स्टार्ट-स्टॉप, एलईडी हैडलाइट और टेल लाइट्स, जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
कंपनी ने इस क्रूजर इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत को लेकर अभी तक कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन जानकारों के मुताबिक, कंपनी इस बाइक को 1.25 से 1.50 लाख रुपये के बीच पेश कर सकती है।