देश के कार सेक्टर में एसयूवी सेगमेंट में आने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी की डिमांड हाल के वर्षों में तेजी से बढ़ी है जिसको देखते हुए तमाम कंपनियों ने अपनी इन कारों को लॉन्च कर दिया है। अगर आप भी एक कॉम्पैक्ट एसयूवी खरीदना चाहते हैं तो यहां जान सकते हैं देश की दो पॉपुलर एसयूवी की पूरी डिटेल।
जिसमें आज तुलना के लिए हमारे पास है हुंडई वेन्यू और मारुति विटारा ब्रेजा, जिसमें आप जान सकेंगे इन दोनों की कीमत से लेकर फीचर्स तक पूरी डिटेल।
Hyundai Venue: हुंडई वेन्यू अपनी कंपनी की एक पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी है जो अक्टूबर महीने में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी बन चुकी है। कंपनी ने इसे आठ वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है।
इस कार में 1498 सीसी का इंजन दिया है जो पेट्रोल और डीजल दोनों विकल्पों के साथ दिया गया है। इसके पेट्रोल इंजन की बात करें तो 1.0 लीटर क्षमता वाला टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 120 पीएस की पावर और 172 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है जिसके साथ मिलता है 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स।
इस कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें मिलता है सनरूफ का प्रीमियम फीचर जिसके साथ ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट, वायरलेस मोबाइल चार्जर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
इसके अलावा कार में पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ 8.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। इस कार की शुरुआती कीमत 6.99 लाख रुपये है जो टॉम मॉडल में 11.85 लाख रुपये हो जाती है।
(ये भी पढ़ें– टॉप 3 CNG कारें जो देती हैं कम बजट में दमदार माइलेज, पढ़ें कीमत से लेकर फीचर्स तक पूरी डिटेल)
Maruti Vitara Brezza: मारुति विटारा ब्रेजा अपनी कंपनी की एक पॉपुलर और बेस्ट सेलिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी है जिसे कंपनी ने चार वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है।
(ये भी पढ़ें– प्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)
इस कार में कंपनी ने दिया है 1462 सीसी का इंजन जो सिर्फ पेट्रोल इंजन है जो 1.5 लीटर क्षमता वाला इंजन है। यह इंजन 105 पीएस की पावर और 138 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है जिसके साथ दिया गया है 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स।
विटारा ब्रेजा के फीचर्स की बात करें तो इस कार में 7 इंच का स्मार्टप्ले इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ कनेक्ट होता है।
इसके अलावा कार में ड्यूल एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, फ्रंट सीट पर ड्यूल एयरबैग, एबीएस, ईबीडी और रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
मारुति विटारा ब्रेज़ा की शुरुआती कीमत 7.61 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में जाने पर 11.19 लाख रुपये हो जाती है।