Hyundai Venue Bookings: दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Hyundai ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी Venue को लांच किया था। देश के ऑटोमोबाइल सेक्टर में भले ही मंदी का दौर चल रहा हो लेकिन Hyundai Venue पर इसका असर दिखता नजर नहीं आ रहा है। कंपनी ने इस एसयूवी की शुरुआती कीमत महज 6.50 लाख रुपये तय की है। देश की पहली कनेक्टेड SUV के तौर Venue ने शानदार प्रदर्शन किया है और महज 6 महीने के भीतर ही कंपनी ने इसके 80,000 यूनिट्स की बुकिंग दर्ज कर ली है।
Hyundai India ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर ये जानकारी साझा की है कि अब तक इस एसयूवी के 80 हजार यूनिट्स को बुक किया गया है। ये एसयूवी कुल तीन अलग अलग इंजन विकल्पों के साथ बाजार में उपलब्ध है। इसका पेट्रोल वर्जन दो अलग इंजन के साथ आता है, जिसमें एक में कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन प्रयोग किया है, जो कि 83 hp की पावर जेनरेट करता है। वहीं दूसरे वैरिएंट में 1.0 लीटर की क्षमता का टर्बो पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया है जो कि 120 hp की पावर जेनरेट करता है।
इसके अलावा डीजल वैरिएंट में कंपनी ने 1.4 लीटर की क्षमता का टर्बो डीजल इंजन का इस्तेमाल किया है। ये इंजन अधिकतम 90 hp की पावर जेनरेट करता है। इसका 1.2 लीटर पेट्रोल वैरिएंट 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ आता है। वहीं डीजल वैरिएंट में कंपनी ने 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया है। इसके अलावा टर्बो पेट्रोल वैरिएंट में कंपनी ने 7 स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन गियरबॉक्स को शामिल किया है।
इस वैरिएंट की है डिमांड: Hyundai Venue के 1.0 लीटर टर्बो चार्ज इंजन वाले वैरिएंट की डिमांड सबसे ज्यादा है। क्योंकि इस वैरिएंट का इंजन ज्यादा पावरफुल है, इसके अलावा इसमें फीचर्स भी काफी आकर्षक हैं। इसके मैनुअल ट्रांसमिशन वैरिएंट की शुरुआती कीमत 8.21 लाख रुपये है और डुअल क्लच वैरिएंट की कीमत 9.35 लाख रुपये है। ये वैरिएंट 18.27 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करता है।
Hyundai Venue में कंपनी ने 30 कनेक्टिविटी फीचर्स को शामिल किया है। जिसमें 10 फीचर्स को खासकर भारतीय बाजार को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। ये देश की पहली इंटरनेट कार है, इसमें इनबिल्ट सिमकार्ड का इस्तेमाल किया गया है। जो कि एसयूवी को हर वक्त इंटरनेट से कनेक्टेड रखता है। इस एसयूवी के कई फीचर्स को आप अपने मोबाइल फोन से संचालित कर सकते हैं।