Hyundai Venue Price List: देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी हुंडई भारतीय बाजार में अपनी बेहतरीन कॉम्पैक्ट एसयूवी Hyundai Venue को लांच करने की तैयारी कर रही है। इस एसयूवी को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए आगामी 21 मई को लांच किया जाएगा। लेकिन इससे पहले ही इसके वैरिएंट्स और कीमतों का खुलासा हो गया है।

ओवरड्राइव नामक वेबसाइट में छपी रिपोर्ट के अनुसार नई Hyundai Venue के टॉप वैरिएंट SX+ ऑटोमेटिक की कीमत 10.65 लाख रुपये होगी। वहीं सेकेंड टॉप वैरिएंट SX (O) मैनुअल की कीमत 10.09 लाख रुपये होगी। इसके अलावा Venue के डीजल वर्जन के SX मैनुअल की कीमत 10.42 लाख रुपये होगी।

फिलहाल अभी टॉप वैरिएंट्स के ही कीमत सामने आये हैं। अभी इसके एंट्री लेवल बेस वैरिएंट की कीमत के बारे में कोई खुलासा नहीं हुआ है।ऐसी उम्मीद है कि कंपनी इस SUV की शुरुआती कीमत 7 से 8 लाख रुपये के बीच में तय कर सकती है। हुंडई वेन्यू भारतीय बाजार में सीधे तौर पर मारुति विटारा ब्रेजा को टक्कर देगी।

Hyundai Venue दो अलग अलग इंजन विकल्पों के साथ बाजार में उतारी जाएगी। इसमें कंपनी 1.2 लीटर की क्षमता का 4 सिलिंडर युक्त VTVT पेट्रोल इंजन प्रयोग करेगी। जो कि 82 Bhp की पावर और 115 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके अलावा इसके डीजल वैरिएंट में कंपनी 1.4 लीटर की क्षमता का टर्बो चार्ज डीजल इंजन प्रयोग करेगी। ये हुंडई की देश में पहली गाड़ी होगी जिसमें कंपनी 7 स्पीड गियरबॉक्स को शामिल कर रही है। इसमें 5 स्पीड और 6 स्पीड गियरबॉक्स को भी शामिल किया गया है।

ये देश की पहली कनेक्टेड एसयूवी होगी जिसमें कंपनी इनबिल्ट सिमकार्ड का प्रयोग कर रही है। इसे आप अपने स्मार्ट फोन से कनेक्ट कर के संचालित कर सकेंगे। कंपनी ने वेन्यू में 30 कनेक्टिविटी फीचर्स को शामिल किया है, जिसमें से 10 फीचर्स को खासकर भारतीय बाजार को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।