हुंडई मोटर्स अपनी पॉपुलर मिड साइज एसयूवी वेन्यू का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने वाली है जो मौजूदा एसयूवी से फीचर्स, डिजाइन और इंजन के मामले में काफी हाइटेक रहने वाली है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हुंडई मोटर्स इस मिड साइज एसयूवी के फेसलिफ्ट वर्जन को मई 2022 के शुरुआती हफ्ते में लॉन्च कर सकती है।

अगर आप भी इस मिड साइज एसयूवी के फेसलिफ्ट वर्जन के लॉन्च का इंतजार कर रहे हैं तो यहां जान लीजिए इस एसयूवी के संभावित फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत की पूरी डिटेल।

Hyundai Venue Facelift 2022 Engine: हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट 2022 के इंजन और ट्रांसमिशन की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इसमें 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ साथ 1.5 लीटर डीजल इंजन और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल को दे सकती है।

इन तीनों पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ कंपनी 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प दे सकती है।

Hyundai Venue Facelift 2022 Features: फीचर्स की बात करें तो कंपनी मौजूदा कार में मिलने वाले फीचर्स के अलावा इसमें 360 डिग्री व्यू कैमरा, इलेक्ट्रिक सनरूफ, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वन टच डाउन ड्राइवर साइड पावर विंडो जैसे फीचर्स को दे सकती है।

हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें छह एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ईबीडी, इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम, लेन कीप असिस्ट, क्रूज कंट्रोल, सीट बेल्ट रिमाइंडर, रियर एंड फ्रंट पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स को दिया जा सकता है।

Hyundai Venue Facelift 2022 Price: हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट 2022 की कीमत को लेकर कंपनी ने अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

(ये भी पढ़ेंप्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)

लेकिन कंपनी द्वारा अपडेट किए गए फीचर्स और स्पेसिफिकेशन पर आई रिपोर्ट्स के बाद जानकारों का मानना है कि हुंडई इस मिड साइज एसयूवी को 8.50 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतार सकती है।

(ये भी पढ़ेंमात्र 4 लाख के बजट में ये टॉप 3 कार देती हैं पेट्रोल पर 22 और CNG पर 31 kmpl तक की धांसू माइलेज)

हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट के डिजाइन के बारे में बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट में एकदम नए डिजाइन का क्रोम ग्रिल दिया है। इसके अलावा नए डिजाइन के हेडलैंप के साथ फॉग लैंप, और नए डिजाइन वाले टर्न सिग्नल इंडिकेटर भी देखने को मिलेंगे।

कंपनी ने इसके फ्रंट और रियर बंपर को अपडेट करते हुए इसे पहले से ज्यादा चौड़ा और नए डिजाइन का बनाया है जो इस एसयूवी के डिजाइन और और एग्रेसिव बना रहा है।

Hyundai Venue Facelift 2022 Rivals: हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट 2022 के लॉन्च होने के बाद इस एसयूवी का मुकाबला अपने सेगमेंट की पॉपुलर विटारा ब्रेजा, किआ सोनेट, रेनॉल्ट काइगर, टोयोटा अर्बन क्रूजर जैसी एसयूवी के साथ होगा।