Compact SUV Segment की डिमांड हाल के वर्षों में काफी तेजी से बढ़ी है जिसे ध्यान में रखते हुए मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) से लेर टाटा मोटर्स (Tata Motors) तक तमाम कंपनियों ने इस सेगमेंट में अपनी एसयूवी उतार दी है।

पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी की लंबी रेंज में से आज हम बात कर रहे हैं हुंडई मोटर्स (Hyundai Motors)की हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) जो अपने डिजाइन, फीचर्स और माइलेज के चलते मार्केट में अच्छी पकड़ बना चुकी है।

हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) को अगर आप पसंद करते हैं तो यहां जान सकते हैं इसे खरीदने के आसान फाइनेंस प्लान के साथ इंजन, माइलेज और फीचर्स की डिटेल।

Hyundai Venue Price

हुंडई वेन्यू के पांच वेरिएंट मार्केट में मौजूद हैं जिसमें हम इसके बेस मॉडल के बारे में बात कर रहे हैं। हुंडई वेन्यू बेस मॉडल की शुरुआती कीमत 7,53,100 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है। ऑन रोड होने पर इस बेस मॉडल की कीमत 8,46,288 रुपये हो जाती है।

Hyundai Venue Base Model On Road Price

हुंडई वेन्यू बेस मॉडल की ऑन रोड कीमत के मुताबिक, इस एसयूवी को खरीदने के लिए आपके पास 8.4 लाख का बजट होना चाहिए। अगर आपके पास इतना बड़ा बजट नहीं है तो आप इस बेस मॉडल को 80 हजार रुपये देकर भी घर ले जा सकते हैं।

Hyundai Venue Base Model Finance Plan

अगर आपके पास 80 हजार रुपये हैं तो फाइनेंस प्लान की डिटेल बताने वाले ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, बैंक इस एसयूवी के लिए 7,66,288 रुपये का लोन दे सकता है। इस लोन अमाउंट पर बैंक 9.8 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लेगा।

लोन अप्रूव होने के बाद आपको Hyundai Venue Base Model के लिए 80 हजार रुपये की डाउन पेमेंट जमा करनी होगी। इसके बाद अगले पांच साल तक हर महीने 16,206 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी।

फाइनेंस प्लान की डिटेल जानने के बाद आप जान लीजिए Hyundai Venue Base Model के इंजन, माइलेज और फीचर्स की हर छोटी बड़ी डिटेल।

Hyundai Venue Base Model Engine and Transmission

हुंडई वेन्यू में 1197 सीसी का इंजन दिया गया है जिसके साथ मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। यह इंजन 81.80 बीएचपी की पावर और 113.8 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये एसयूवी 17.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

Hyundai Venue Base Model Features

हुंडई वेन्यू में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, फ्रंट सीट पर डुअल एयरबैग्स जैसे फीचर्स को दिया गया है।