Mid Size SUV Segment में मौजूद कारों की एक लंबी रेंज मार्केट में मौजूद है जिसमे से एक है हुंडई मोटर्स (Hyundai Motors) की बेस्ट सेलिंग हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) जिसे डिजाइन और फीचर्स के चलते पसंद किया जाता है।
हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) को अगर आप भी पसंद करते हैं तो यहां जान लीजिए इस एसयूवी की कंप्लीट डिटेल के साथ इसे खरीदने का आसान डाउन पेमेंट और मंथली ईएमआई प्लान।
Hyundai Creta Base Model Price
हुंडई क्रेटा बेस मॉडल की शुरुआती कीमत 1, 043,999 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है और ऑन रोड होने पर ये कीमत 12,10,015 रुपये हो जाती है। इस एसयूवी को खरीदने के लिए अगर आपके पास इतना बड़ा बजट नहीं है या आप इतनी बड़ी रकम एक साथ खर्च नहीं करना चाहते हैं तो यहां पढ़ें इसे खरीदने का आसान फाइनेंस प्लान।
Hyundai Creta Base Model Finance Plan
फाइनेंस प्लान की डिटेल बताने वाले ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आपके पास 1 लाख रुपये का बजट है तो बैंक इस एसयूवी के लिए आपको 11,10,015 रुपये का लोन दे सकता है। इस लोन अमाउंट पर बैंक 9.8 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लेगा।
Hyundai Creta Base Model पर लोन अप्रूव होने के बाद आपको 1 लाख रुपये इस एसयूवी की डाउन पेमेंट के लिए जमा करने होंगे और उसके बाद बैंक द्वारा निर्धारित की गई 5 साल की अवधि के दौरान हर महीने 23,475 रुपये बतौर ईएमआई जमा करने होंगे।
फाइनेंस प्लान की डिटेल जानने के बाद आप जान लीजिए Hyundai Creta Base Model के इंजन और माइलेज की कंप्लीट डिटेल
Hyundai Creta Engine and Transmission
हुंडई क्रेटा में 1497 सीसी का इंजन मिलता है जिसके साथ मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। यह इंजन 113.18 बीएचपी की पावर और 143.8 एनएम का पीक टॉर्क जरनेट करता है।
Hyundai Creta Mileage
हुंडई मोटर्स दावा करती है कि ये क्रेटा एसयूवी पेट्रोल पर 16.8 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस माइलेज को ARAI ने प्रमाणित किया है।
Qहुंडई क्रेटा का सबसे सस्ता मॉडल कौन सा है?
Aहुंडई क्रेटा का E(Petrol) वेरिएंट सबसे सस्ता है
Q हुंडई क्रेटा का पेट्रोल बेस मॉडल कितने का है ?
A हुंडई क्रेटा का पेट्रोल बेस मॉडल 10,43,999 रुपये का है। (एक्स शोरूम, दिल्ली)
Q हुंडई क्रेटा का डीजल बेस मॉडल कितने की है?
A हुंडई क्रेटा का डीजल बेस मॉडल 11,44,200 रुपये का है (एक्स शोरूम, दिल्ली)
Q क्रेटा का डाउन पेमेंट क्या है?
A हुंडई क्रेटा के बेस मॉडल को अगर आप खरीदना चाहते हैं तो इस एसयूवी के लिए 1 लाख रुपये की डाउन पेमेंट दे सकते हैं।
Q हुंडई क्रेटा की क्रैश टेस्ट रेटिंग क्या है?
A हुंडई क्रेटा की क्रैश टेस्ट रेटिंग 5 स्टार है जिसे ASEAN NCAP 2021-2025 के क्रैश टेस्ट पास करने पर दिया गया है।