मारुति, हुंडई और टोयोटा देश की सबसे विश्वसनीय कार कंपनी है। ज्यादातर लोग इन्हीं कंपनियों की कार खरीदना पसंद करते हैं। कोरोना महामारी की वजह से भी बहुत से लोग पर्सन ट्रांसपोर्ट को ज्यादा पसंद कर रहे हैं। जिसके चलते महंगाई के दौर में भी अच्छी खासी संख्या में कार सेल हो रही है। लेकिन देश में एक तबका ऐसा भी है जो महंगी कार नहीं खरीद सकता। इसीलिए हम उनके लिए खास जानकारी लेकर आए हैं। जहां आपको मारुति, हुंडई और टोयोटा की सेकेंड हैंड कार आधी से कम कीमत पर मिल जाएगी आइए जानते है इन कार्स की डिटेल्स के बारे में….

यहा मौजूद है ये सभी कार्स – सेकेंड हैंड कार का बाजार देश में तेजी से बढ़ रहा है जिसकी सबसे बड़ी वजह है कि, ऑटोमोबाइल कंपनी तेजी से नई अपडेट कार्स लॉन्च कर रही है। जिसके चलते लोग नई कार खरीदते है और पुरानी कार को बेच देते हैं। लेकिन जो लोग नई कार नहीं खरीद सकते वह सभी यूज्ड कार्स से आपना शौक पूरा कर लेते हैं। ऐसी ही एक वेबसाइट है droom जहां यूज्ड और वेरिफाईड कार आसानी से अच्छी कीमत पर मिल जाती है साथ ही इस वेबसाइट पर आपको मनी बैक की गारंटी भी मिलती है। आइए जानते है हाल ही में droom पर कौन-कौन सी कार अपडेट हुई हैं।

Hyundai Grand i10 – हुंडई की ये स्पोर्टी कार 2014 का मॉडल है और इसकी कीमत 2,95,000 लाख रुपये है। वहीं वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार हुंडई की इस कार में डीजल इंजन और मैनुअल ट्रांसमिशन मिलेगा। वहीं ये कार 24 किमी प्रति लीटर की माइलेज देती है। अगर आप इसे खरीदते है तो इसके सेकेंड ओनर होंगे।

मारुति सुजुकी Vitara Brezza – मारुति की ये एसयूवी कार 2016 का मॉडल है और इसकी कीमत 5,95,000 रुपये है। वहीं वेबसाइट के पर दी गई जानकारी के अनुसार मारुति की इस एसयूवी में आपको डीजल इंजन मिलेगा और ये एसयूवी कुल 43 हजार किमी चली है। अगर आप इस एसयूवी को खरीदते हैं तो इसके सेकेंड ओनर होंगे।

यह भी पढ़ें: मात्र 3 लाख के बजट में यहां मिलेगी Hyundai i20, साथ में मिलेगा लोन के साथ गारंटी और वारंटी प्लान

Toyota Innova – टोयोटा की सबसे पॉपुलर एसयूवी इनोवा droom वेबसाइट पर 2 लाख 50 हजार रुपये में खरीदी जा सकती है। ये एसयूवी 2010 का मॉडल है और इसमें डीजल इंजन के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन मिलेगा। वहीं ये एसयूवी 1 लाख 64 हजार किमी चली हुई है अगर इसे खरीदते हैं तो आप इसके थर्ड ओनर होंगे।