कार खरीदने का सपना हर किसी का होता है। अधिकतर लोग अपनी कम सैलरी को देखते हुए इस सपने को आजीवन पूरा नहीं कर पाते हैं। हालांकि, आज हम आपको बताएंगे कि सिर्फ 25 हजार रुपये की सैलरी में भी आप कैसे कार के सपने को पूरा कर सकते हैं।

Hyundai Santro: देश में Hyundai की कई गाड़ियां लोगों के बीच पॉप्युलर हैं, लेकिन Santro की एक खास पहचान है। दरअसल, Hyundai Santro आम लोगों की बजट कार के कैटेगरी में आती है। इस कार की शुरुआती कीमत 5 लाख रुपये से भी कम है। Hyundai की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक Hyundai Santro Era Exe की एक्स शोरूम कीमत 4 लाख 63 हजार रुपये के करीब है। वहीं, Hyundai Santro Magna की एक्स शोरूम कीमत 5 लाख 10 हजार रुपये के स्तर पर है।

30 हजार के डाउनपेमेंट में कितनी EMI: मान लीजिए कि आप Hyundai Santro के बेस वेरिएंट Era Exe को खरीदने जा रहे हैं। इसके लिए अगर आप 30 हजार रुपये का भी डाउनपेमेंट करते हैं तो बहुत ज्यादा बोझ नहीं आएगा।

इस डाउनपेमेंट के बाद आप 84 महीनों के लिए फाइनेंस कराते हैं तो 9 फीसदी की ब्याज दर से करीब 7 हजार रुपये ईएमआई चुकानी होगी। अगर खर्च का संतुलन सही हो तो 7 हजार रुपये की मासिक ईएमआई ज्यादा नहीं है। अगर आप डाउनपेमेंट ज्यादा करते हैं तो ईएमआई का बोझ भी कम हो जाएगा।

भारतीय बाजार में BMW की एक और कार: इस बीच, जर्मनी की लक्जरी कारनिर्माता कंपनी BMW ने BMW220आई माडल कार का पेट्रोल वर्जन भारतीय बाजार में उतारा है। इसकी शरुआती कीमत 40.9 लाख रुपये है।

एम स्पोर्ट पैकेज के साथ पेश की गई नई बीएमडब्ल्यू 220आई को कंपनी के चेन्नई कारखाने में तैयार किया गया है। बीएमडब्ल्यू इस मॉडल के दो डीजल वेरिएंट को पहले ही भारतीय बाजार में बेच रही है।