Maruti Suzuki, Tata Motors और Honda Cars के बाद Hyundai Motors ने भी दिसंबर महीने में अपनी कारों की बिक्री बढ़ाने के लिए अपनी चुनिंदा कारों पर आकर्षक डिस्काउंट ऑफर की शुरुआत कर दी है। इस डिस्काउंट में कंपनी ग्राहकों अपनी कारों को खरीदने पर 30 हजार रुपये से लेकर 1.5 लाख रुपये तक के बेनिफिट दे रही है।
Hyundai Motors December Car Discount में कंपनी जिन कारों पर ये ऑफर दे रही है उसमें ग्रैंड आई10 नियोस (Grand i10 Nios), हुंडई ऑरा (Hyundai Aura), हुंडई आई20 (Hyundai i20) और हुंडई कोना इलेक्ट्रिक एसयूवी (Hyundai Kona Electric SUV) शामिल हैं।
Hyundai Car Discount Offer 31 दिसंबर 2022 तक ही मान्य है और इस डिस्काउंट में कंपनी नकद छूट के साथ एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट डिस्काउंट को भी शामिल किया गया है। अब जान लीजिए दिसंबर में हुंडई की किस कार को खरीदने पर कितना फायदा हो सकता है।
Hyundai Kona Electric December Discount
हुंडई कोना इलेक्ट्रिक एसयूवी है जिसपर कंपनी दिसंबर महीने में सबसे ज्यादा डिस्काउंट दे रही है जो 1.5 लाख रुपये तक है। हुंडई कोना पर मिलने वाले इस डिस्काउंट में कंपनी 1.5 लाख रुपये का कैश डिस्काउंट दे रही है इसके अलावा कोई एक्सचेंज बोनस या कॉर्पोरेट डिस्काउंट नहीं मिलेगा। हुंडई मोटर्स (Hyundai Motors) इलेक्ट्रिक एसयूवी की ड्राइविंग रेंज को लेकर दावा करती है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद ये एसयूवी 452 किलोमीटर की रेंज देती है और इस रेंज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया है।
Hyundai Grand i10 Nios December Discount
हुंडई मोटर्स की पॉपुलर कारों में से एक है हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस जो अपने फीचर्स और माइलेज के लिए पसंद की जाती है। हुंडई दिसंबर में इस कार पर 63 हजार रुपये तक का फायदा दे रही है जो इसके 1.0 लीटर इंजन वेरिएंट पर लागू होगा। इसके 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन पर 20 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है।
इस कार पर मिलने वाले डिस्काउंट में 50 हजार रुपये की नकद छूट दी जा रही है जिसके साथ 10 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी जोड़ा गया है। पेट्रोल वेरिएंट के अलावा कंपनी हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस सीएनजी (Hyundai Grand i10 Nios CNG) वेरिएंट पर 25 हजार रुपये का डिस्काउंट दे रही है।
Hyundai Aura December Discount
हुंडई ऑरा सेडान सेगमेंट की पॉपुलर कार है जिसे जिसे इस महीने खरीदने पर ग्राहकों को 43 हजार रुपये तक का फायदा हो सकता है। इस हुंडई ऑरा सीएनजी (Hyundai Aura CNG) वेरिएंट पर मिलने वाले डिस्काउंट में कंपनी 30 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट दे रही है जिसके साथ 10 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 3 हजार रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। अगर ग्राहक इस सेडान का पेट्रोल वर्जन खरीदते हैं तो इसके दोनों पेट्रोल वर्जन पर कंपनी 20 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट ऑफर कर रही है।
Hyundai i20 December Discount
हुंडई आई20 स्पोर्टी डिजाइन वाली प्रीमियम हैचबैक है जिसके Magna और Sportz वेरिएंट पर दिसंबर महीने में 30 हजार रुपये तक का फायदा दे रही है और ये डिस्काउंट इसके पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट पर समान रूप से लागू होगा। हुंडई आई20 (Hyundai i20) पर मिलने वाले डिस्काउंट में कंपनी 20 हजार रुपये कैश डिस्काउंट के साथ 10 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस दे रही है।