Kartik Aaryan की गिनती बॉलीवुड के उन स्टार्स में होती है जो अपनी एक्टिंग के अलावा दूसरे चीजों के लिए भी चर्चा में बने रहते हैं जिसमें से एक है गाड़ियों का शौक। कार्तिक आर्यन को हाल ही में मुंबई की सड़कों पर रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield)की लेटेस्ट क्रूजर बाइक रॉयल एनफील्ड हंटर 350 (Royal Enfield Hunter 350) चलाते हुए स्पॉट किया गया है जिससे उनका गाड़ियों के प्रति प्यार दिखाई देता है।
आज हम बात कर रहे हैं कार्तिक आर्यन के कार एंड बाइक कलेक्शन (Kartik Aaryan latest car and bike collection) के बारे में जिसमें लैम्बोर्गिनी उरुस ( Lamborghini Urus) से लेकर रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) तक की क्रूजर बाइक तक शामिल हैं।
अगर आप भी अभिनेता कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) को पसंद करते हैं और उनके कार एंड बाइक कलेक्शन के बारे में जानना चाहते हैं तो यहां पढ़ सकते हैं उनके गैराज में मौजूद सभी गाड़ियों की कंप्लीट डिटेल।
McLaren GT
कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के पास जो सबसे लग्जरी कार है वो मैकलारेन जीटी है जो कि एक स्पोर्ट्स कार है। इस कार की शुरुआती कीमत लगभग 3.72 करोड़ रुपये है। इस कार की टॉप स्पीड की बात करें तो कंपनी के मुताबिक ये कार 327 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ सकती है।
कार्तिक आर्यन कार ये कार उनकी फिल्म भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2) की सक्सेस के बाद उनके फिल्म निर्माता भूषण कुमार (Bhushan Kumar) ने उनको गिफ्ट की थी।
Lamborghini Urus
कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के पास जो दूसरी लग्जरी कार है वो लैम्बॉर्गिनी उरुस (Lamborghini Urus) है जो एक लग्जरी एसयूवी है। इस एसयूवी की कीमत 3.45 करोड़ रुपये है और ये 305 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ आती है।
कार्तिक आर्यन ने इस एसयूवी को 2021 में खरीदा था और आपको बता दें कि इस एसयूवी बॉलीवुड के दूसरे स्टार्स के पास भी है जिसमें रणवीर सिंह (Ranveer Singh), जूनियर एनटीआर (Jr NTR)और क्रिकेटर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं।
BMW 5 Series 520D
कार्तिक आर्यन की पहली लग्जरी कार बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज 520 डी है जिसकी कीमत 85 लाख रुपये है। कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने इस कार के प्रति अपने लगाव को लेकर एक इंटरव्यू में कहा था कि उनका सपना था इस कार को खरीदना और इस सपने को कार्तिक ने साल 2017 में पूरा भी किया था।
Mini Cooper S Convertible
कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के पास एक और स्टाइलिश और लग्जरी कार है जिसका नाम मिनी कूपर एस कन्वर्टिबल (Mini Cooper S Convertible) है. इस कार की कीमत करीब 45 लाख रुपये है और उन्होंने ये कार अपनी मां माला तिवारी (Mala Tiwari) को तोहफे में दी थी।
Royal Enfield Classic 350
लग्जरी कारों के अलावा कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) क्रूजर बाइक का शौक भी रखते हैं जिसमें उनके पास रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 (Royal Enfield Classic 350) बाइक है जिसकी कीमत करीब 2 लाख रुपये है। इस क्रूजर बाइक को चलाते हुए कार्तिक को कई बार स्पॉट किया गया है।
Royal Enfield Hunter 350
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 वो लेटेस्ट क्रूजर बाइक है जिसे चलाते हुए कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) को दो बार स्पॉट किया जा चुका है। इस बाइक की कीमत 1.5 लाख रुपये से 1.69 लाख रुपये के बीच है।