Car Sales Report November 2022 को कार निर्माता कंपनियों ने जारी कर दिया है जिसमें जिसमें हम नवंबर महीने में ग्राहकों द्वारा सबसे ज्यादा पसंद की गई Top 3 Best Selling Hatchback कारों की बात कर रहे हैं।
टॉप 3 बेस्ट सेलिंग हैचबैक कार्स नवंबर (Top 3 Best Selling Hatchback Cars) की डिटेल में जानेंगे उनकी नवंबर महीने की बिक्री के साथ कीमत और माइलेज की कंप्लीट डिटेल।
Maruti Suzuki Baleno
मारुति सुजुकी बलेनो एक प्रीमियम हैचबैक कार है जिसे कंपनी ने हाल ही में अपडेट वर्जन के साथ मार्केट में उतारा है जिसके बाद इस कार की बिक्री में बढ़ोतरी हुई है और कंपनी ने नवंबर 2022 में मारुति बलेनो (Maruti Baleno) की 20,945 यूनिट को बेचा है।
इस कार को मिली सफलता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अपडेट मॉडल लॉन्च होने से पहले कंपनी ने साल 2021 के नवंबर महीने में इसकी 9,931 यूनिट बेची थी और अपडेट मॉडल लॉन्च होने के बाद इस कार की बिक्री में 111 प्रतिशत की भारी बढ़ोतरी हुई है।
मारुति बलेनो की कीमत 6.49 लाख से लेकर 9.71 लाख के बीच है। (एक्स शोरूम, दिल्ली), मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) का दावा है कि ये Maruti Baleno पेट्रोल पर 22.35 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी पर 30.61 किलोमीटर प्रति किलो की माइलेज देती है।
Maruti Suzuki Alto
मारुति ऑल्टो 800 अपनी कंपनी और पूरे भारत की सबसे कम कीमत वाली हैचबैक कार है जो अब देश की दूसरी बेस्ट सेलिंग हैचबैक कार बन चुकी है। मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने नवंबर के महीने में Maruti Alto 800 की 16,663 यूनिट को बेचा है और इस कार की बिक्री में कंपनी ने 13 प्रतिशत की बढ़ोतरी हासिल की है क्योंकि कंपनी ने नवंबर 2021 में इस कार की 13,812 यूनिट को बेचा था।
मारुति ऑल्टो 800 (Maruti Alto 800) की एक्स शोरूम कीमत (दिल्ली) 3.39 लाख रुपये से शुरू होकर 5.03 लाख रुपये तक जाती है। मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki)दावा करती है की इस हैचबैक की माइलेज पेट्रोल पर 22.05 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी किट पर 31.59 किलोमीटर प्रति किलो है।
Maruti Suzuki Swift
मारुति स्विफ्ट एक प्रीमियम हैचबैक कार है जिसे इसके स्पोर्टी डिजाइन और बढ़िया माइलेज के लिए पसंद किया जाता है जिसके दम पर ये कार नवंबर 2022 में देश की तीसरी बेस्ट सेलिंग हैचबैक के पायदान पर काबिज हो चुकी है।
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने नवंबर के 30 दिनों में Swift की 15,153 यूनिट को बेचा है इस कार के पिछले साल नवंबर यानी 2021 में हुई बिक्री की बात करें तो कंपनी इस हैचबैक की 14,568 यूनिट को ही बेच सकी थी।
मारुति सुजुकी स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift) की कीमत 5.92 लाख रुपये से 8.85 लाख रुपये के बीच है। (एक्स शोरूम, दिल्ली) है। माइलेज की बात करें तो ARAI द्वारा प्रमाणित की गई माइलेज के मुताबिक, ये हैचबैक पेट्रोल पर 22.38 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी पर 30.90 किलोमीटर प्रति किलो का माइलेज देती है।