दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी हुंडई मोटर्स जल्द ही अपनी नई माइक्रो एसयूवी को लॉन्च करने वाली है। इस कार को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लॉन्च किया जाएगा।
हुडंई की ये माइक्रो एसयूवी अपनी कंपनी की सबसे छोटी कार होगी जिसका साइज कंपनी की मौजूदा छोटी हैचबैक कार सैंट्रो से भी छोटा होगा। इस कार का उत्पादन कंपनी सितंबर महीने से शुरू कर देगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हुंडई अपनी इस माइक्रो एसयूवी को उसी K1 प्लेटफॉर्म पर तैयार करने वाली है जिसपर कंपनी की पॉपुलर कार सैंट्रों और ग्रांड नियोस आई10 को तैयार किया गया था।
हुंडई ने कुछ दिन पहले इस कार का टीचर लॉन्च कर माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में उतरने की सूचना दी थी। इस कार को पहले दक्षिण कोरिया की घरेलू मार्केट में लॉन्च किया जाएगा उसके बाद इसको भारत में लॉन्च किया जाएगा।
कंपनी द्वारा जारी किए गए टीचर को देखने पर इस कार के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन की काफी जानकारी मिलती है। कार में एकदम नया सर्कुलर एलईडी हेडलैंप और एलईडी टेललैंप दिया गया है।
फ्रंट में आकर्षक डिजाइन वाला बंपर और फ्रंट ग्रिल दी रही है। जिसके साथ डे टाइम रनिंग लाइट्स और फॉग लैंप दिए जा सकते हैं।
हुंडई कैस्पर के इंजन और पावर की बात की जाए तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कार दो इंजन का विकल्प दे सकती है। जिसमें पहला इंजन 1.0 लीटर पेट्रोल और दूसरा इंजन 1.2 लीटर पेट्रोल होगा।
इसके 1.2 लीटर इंजन की बात करें तो यह इंजन एक नेचुरल एस्पायर्ड पेट्रोल इंजन है। जो इंजन 83 बीएचपी की अधिकतम पावर और 114 एनएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट कर सकता है।
(ये भी पढ़ें– भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)
फीचर्स की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक हुंडई इस कार में 7.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सीट बेल्ट रिमाइंडर, मैनुअल एसी, फ्रंट सीटों पर ड्युल एयरबैग, मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स देने वाली है। सेफ्टी फीचर्स में एबीएस, ईबीडी, क्रूज कंट्रोल, स्पीड अलार्म, रियर पार्किंग सेंसर, जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।
इस माइक्रो एसयूवी को कंपनी एक किफायती कार के तौर पर पेश करना चाहती है जिसको देखते हुए कहा जा सकता है कि इस कार को कंपनी 4.5 लाख से लेकर 5 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च कर सकती है।
भारत में लॉन्च होने के बाद इसका सीधा मुकाबला टाटा पंच, मारुति एस प्रेसो और महिंद्रा केयूवी 100 जैसी माइक्रो एसयूवी के साथ होना तय माना जा रहा है।