Hyundai Kona Electric Price & Features: देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंंपनी Hyundai ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी Venue को लांच किया था। अब कंपनी बाजार में देश के पहले इलेक्ट्रिक एसयूवी Hyundai Kona को आगामी 9 जुलाई को लांच करेगी। ग्लोबल मार्केट में ये एसयूवी दो अलग अलग बैटरी पैक के साथ उपलब्ध है।
एक वैरिएंट में कंपनी ने 39.2kWh का बैटरी पैक प्रयोग किया है जो कि 134PS की पावर और 335Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं ये वैरिएंट 300 किलोमीटर का रेंज प्रदान करती है। इसे चारर्ज होने के लिए 6 घंटे का समय लगता है। इसके अलावा दूसरे वैरिएंट में कंपनी ने 64kWh का बैटरी पैक इस्तेमाल किया है, जो कि 204PS की पावर और 395Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस वैरिएंट को चार्ज होने में 9 घंटे का समय लगता है।
सबसे खास बात ये है कि कंपनी Hyundai Kona को 1000kW DC फास्ट चार्जर के साथ बाजार में उतारेगी। जिसकी मदद से इस एसयूवी की बैटरी महज एक घंटे में ही 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगी। इसके अलावा विकल्प के तौर पर इसके साथ एक सामान्य AC box चार्जिंग प्वाइंट भी मिलेगा।
जानकारी के अनुसार शुरुआती दौर में ये एसयूवी बैंगलुरू, चेन्नई, दिल्ली, मुंबई और कोलकाता सहित देश के 16 शहरों में बिक्री के लिए उपलब्घ होगी। इसके बाद कंपनी इसे देश के अन्य शहरों में भी बिक्री के लिए लांच करेगी। कंपनी का दावा है कि Hyundai Kona को सुपरियर एरोडॉयनमिक डिजाइन दिया गया है। इसके अलावा इसमें हाईटेक प्रीमियम फीचर्स को शामिल किया गया है।
इस एसयूवी में आपको 8 इंच का ट्च स्क्रीन इन्फोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है जिसे आप एप्पल कार प्ले और एंड्राएड ऑटो से कनेक्ट कर सकेंगे। इसमें KRELL के 8 शानदार स्पीकर दिए गए हैं जो कि सबवूफर के साथ आते हैं। अन्य फीचर्स के तौर पर इस एसयूवी में हीटेड वेंटिलेटेड सीट, लीवर सर्विस, हुंडई की ब्लूलिंग तकनीक और रियर टाइम ट्रैफिक जैसे अपडेट मिलेंगे।