दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Hyundai ने हाल ही में देश की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी के तौर पर अपनी Kona को लांच किया था। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इलेक्ट्रिक मोटर से सजी इस एसयूवी को जब से बाजार में पेश किया गया है, तब से इसकी कीमत में कोई इजाफा नहीं किया गया था। लेकिन अब कंपनी ने इसकी कीमत में बढ़ोत्तरी कर दी है।

नई Hyundai Kona के प्रीमियम वैरिएंट की कीमत अब 23.75 लाख रुपये हो गई है और डुअल टोन वैरिएंट की कीमत 23.94 रुपये तय की गई है। इस एसयूवी की कीमत में तकरीबन 4 से 5 हजार रुपये तक का इजाफा किया गया है। हालांकि लांच के वक्त इस एसयूवी की कीमत 25.30 लाख रुपये थी, लेकिन बाद में इसकी कीमत में कटौती की गई थी।

भारतीय बाजार में कंपनी ने Hyundai Kona के 39.2 kWh वाले बैटरी पैक वैरिएंट को लांच किया। इसमें लगा हुआ इलेक्ट्रिक मोटर 395 एनएम पीक टॉर्क के साथ 136 hp की पॉवर प्रदान करता है। इसमें सिंगल स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन को शामिल किया गया है। कंपनी का दावा है कि हुंडई कोना 9.7 सेकंड में 0 से 100 किमी / घंटा की रफ्तार से चलेगी। ये एसयूवी सिंगल चार्ज में 452 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है।

कंपनी Hyundai Kona के साथ वॉल चार्जिंग यूनिट भी दे रही है, जिससे इसे चार्ज करना बेहद ही आसान है। ये एसयूवी महज 57 मिनट में ही 80 प्रतिशत तक आसानी से चार्ज हो जाती है। इसके अलावा इसे फुल चार्ज होने में कुल 6 घंटे 10 मिनट तक का समय लगता है। यदि आप इसे अपने घर में लगे नॉर्मल सॉकेट से चार्ज करते हैं तो ये तकबरीबन 20 घंटे का समय लेगी।