देश में कुछ जगहों पर कोरोना संकट के बीच हुंडई इंडिया ने अपनी डीलरशिप को खोल दिया है। हालांकि COVID-19 महामारी के बीच सिर्फ 255 बिक्री और सर्विस आउटलेट को खोला गया है। वहीं आने वाले हफ्तों में इनकी संख्या बढ़ने की उम्मीद है। कंपनी के अनुसार हुंडई इंडिया के सभी शोरूम और वर्कशॉप को राज्य और स्थानीय सरकारी दिशानिर्देशों के अनुसार ही शुरू किया गया हैं।

यहां दिलचस्प बात यह है कि कंपनी ने यह घोषणा की है कि पिछले दो दिनों में उसे करीब 4,000 ग्राहक पूछताछ और अपने शोरूमों के साथ-साथ ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से 500 बुकिंग भी मिल चुकी है। इसके अलावा हुंडई ने महज दो दिनों में 170 कारों को भी डीलीवर कर दिया है। जहां पिछले महीने कंपनी की सेल्स जीरो रही है, ऐसे में यह काफी राहत की खबर है।

कंपनी ने डीलरशिप शुरू करने से पहले सभी शोरूमों के लिए दिशानिर्देशों की घोषणा की थी, जिसमें शोरूम और वाहनों की नियमित रूप से सफाई, कर्मचारियों और ग्राहकों की थर्मल तापमान जांच और सभी आउटलेटों के लिए हैंड सैनिटाइजर के साथ 6.8 लाख फेस मास्क आदि शामिल थे। बता दें, मार्च 2020 में लॉकडाउन की शुरुआत के बाद से हुंडई ने ग्राहकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ‘क्लिक टू बाय’ भी शुरू किया है। वहीं हाल ही में नौकरी ना रहने की दशा में ईएमआई से छूटकारा पाने के लिए भी एक योजना शुरू की गई है।

बता दें, इस साल की शुरुआत में हुंडई ने नेक्सट जेन Creta को लॉन्च करने के साथ अपनी कई गाड़ियों के बीएस6 वर्जन को भी मार्केट में पेश ​कर दिया है। जिसके बाद अब कंपनी जल्द लोकप्रिय सेडान Verna को भी अपडेट कर लॉन्च करेगी। इसके अलावा हुंडई इस साल के अंत में नेक्सट जेनरेशन i20 हैचबैक को भी लॉन्च करेगी।