Grand i10 Nios : दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Hyundai ने बीते वर्ष भारतीय बाजार में अपनी नई हैचबैक कार Grand i10 Nios को लांच​ किया था। Grand i10 Nios कार की शुरुआती कीमत भारत में 4.99 लाख रुपये तय की गई है। बता दें, इस हैचबैक ने भारत में लॉन्च होती ही 5,000 से ज्यादा यूनिट्स की बुकिंग दर्ज की थी।

​वर्तमान में इस कार में दो अलग अलग इंजन मौजूद हैं, जिनमें पेट्रोल वर्जन में 1.2 लीटर की क्षमता का Kappa पेट्रोल इंजन जो कि 83PS की पावर जेनरेट करता है। वहीं इसके डीजल वर्जन में कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का U2 डीजल इंजन प्रयोग किया है जो कि 75PS की पावर जेनरेट करता है। ये सभी इंजन बीएस6 मानक के अनुसार तैयार किए गए हैं।  रिपोर्ट के मुताबिक Grand i10 Nios में कंपनी हाल ही में लॉन्च की गई कार Aura के समान ही नया टर्बो पेट्रोल इंजन जोड़ सकती है।

हुंडई ने भारत में बीते सप्ताह ही Aura को लॉन्च किया है, जिसमें 1.2 लीटर टर्बो पेर्टोल इंजन का प्रयोग किया गया है, यह इंजन i10 Nios में 100hp की पावर और 172nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। फिलहाल i10 Nios भारत में 10 स्टैंडर्ड वर्जन में उपलब्ध है, जिसमें 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल यूनिट का विकल्प इसके टॉप ट्रिम में दिया जा सकता है। वहीं नए इंजन से लैस कार की कीमत से कंपनी फरवरी में होने वाले 2020 ऑटो एक्सपो में पर्दा उठाएगी।

i10 Nios कंपनी द्वारा पेश की जाने वाली i10 की थर्ड जेनरेशन मॉडल है और इसे दुनिया में सबसे पहले भारतीय बाजार में लांच किया गया है। इसका उत्पादन कंपनी अपने चेन्नई स्थित फैक्ट्री में कर रही है और यहीं से दूसरे देशों में भी निर्यात किया जाएगा।

अब तक कंपनी ने दुनिया भर में i10 के 2.3 मिलियन से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री कर चुकी है। दुनिया भर में Hyundai की तरफ से बेची जाने वाली ये बेस्ट सेलिंग कारों में से एक है। इसे कंपनी के ग्लोबल डिजाइन लैंग्वेज पर तैयार किया गया है। इसमें कास्कैडिंग ग्रिल के साथ LED डे टाइम रनिंग लाइट्स और बेहतरीन हेडलाइट का प्रयोग किया गया है।