Hyundai Motors ने अपनी हैचबैक कार हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस का फेसलिफ्ट अवतार भारत में लॉन्च कर दिया है। लॉन्च के साथ ही ये कार कंपनी की मौजूदा रेंज में सबसे कम कीमत वाली हैचबैक कार बन गई है। हुंडई ने इस कार में नए फीचर्स के साथ नए कलर्स का ऑप्शन भी दिया है।

Grand i10 Nios Facelift कीमत क्या है

हुंडई ग्रैंड i10 निऑस फेसलिफ्ट को कंपनी ने 5.58 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ लॉन्च किया है।

Grand i10 Nios facelift बुकिंग प्रोसेस एंड टोकन अमाउंट

ग्रैंड आई10 नियोस के के लिए कंपनी ने बुकिंग विंडो खोल दी है। ग्राहक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या नजदीकी हुंडई डीलरशिप पर जाकर इसे बुक कर सकते हैं। हुंडई ने इस कार की बुकिंग के लिए 11 हजार रुपये का टोकन अमाउंट तय किया है।

Grand i10 Nios facelift फीचर्स की है लंबी लिस्ट

हुंडई मोटर्स ने इस फेसलिफ्ट वर्जन में फीचर्स की भरमार करते हुए इसमें 8 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया है जो स्मार्टफोन नेविगेशन वाला है। साथ में फास्ट यूएसबी चार्जर, क्रूज कंट्रोल, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, ऑटोमैटिक टेंप्रेचर कंट्रोल, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी, वॉयस रिकॉग्नाइजेशन, रियर सीटर के लिए एसी वेंट जैसे फीचर्स को दिया है।

Grand i10 Nios facelift इंजन और ट्रांसमिशन कैसा है

हुंडई मोटर्स ने इस ग्रैंड आई10 नियॉस फेसलिफ्ट में 1.2 लीटर एनए पेट्रोल इंजन दिया है जिसके साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन को जोड़ा गया है। यह इंजन 83 पीएस की अधिकतम पावर और 113 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

Grand i10 Nios facelift माइलेज कितनी है

माइलेज को लेकर हुंडई मोटर्स का दावा है कि फेसलिफ्ट ग्रैंड आई10 20.7 किलोमीटर प्रित लीटर का माइलेज देती है। इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया गया है।

Grand i10 Nios facelift cng किट का विकल्प भी मिलेगा

हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस में कंपनी पेट्रोल के अलावा सीएनजी किट का विकल्प भी दे रही है। सीएनजी किट पर इंजन की पावर कुछ कम होकर 69 बीएचपी और पीक टॉर्क 95 एनएम हो जाता है। सीएनजी किट का विकल्प इस कार के मैनुअल वेरिएंट में ही मिलेगा। सीएनजी किट पर इस का की माइलेज 27.3 किलोमीटर प्रति किलो की है।

Grand i10 Nios facelift कलर ऑप्शन क्या हैं

हुंडई मोटर्स ने ग्रैंड आई10 नियोस फेसलिफ्ट में नया स्पार्क ग्रीन कलर का ऑप्शन दिया है जिसके साथ अब ये कार फेयरी रेड, टील ब्लू, टाइफून सिल्वर, टाइटन ग्रे और पोलर व्हाइट कलर के साथ उपलब्ध होगी।

Grand i10 Nios facelift सेफ्टी फीचर्स भी हुए अपडेट

कंपनी ने कलर और फीचर्स के साथ कार की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए फीचर्स को अपडेट किया है जिसमें बेस मॉडल में 4 एयरबैग और टॉप वेरिएंट में 6 एयरबैग दिए गए हैं। इसके अलावा ईबीडी के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, आईएसओ फिक्स चाइल्ड एंकर्स, ऑटो हैड लैंप, हिल होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स को जोड़ा है।