हाल ही अमेरिका की दिग्गज बाइक कंपनी हार्ले डेविडसन ने भारत में अपनी यूनिट बंद करने का फैसला लिया है। हार्ले डेविडसन ने हरियाणा के बावल में असेंबलिंग यूनिट को बंद कर भारत से अपना बिजनेस समेटने के बात कही है। इससे पहले 2017 में जनरल मोटर कॉरपोरेशन ने अपना भारत का बिजनेस बंद कर दिया था, जबकि फोर्ड मोटर्स कॉरपोरेशन पिछले वर्ष अपने असेट्स महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड को एक ज्वाइंट वेंचर में देने के लिए तैयार हो गया। अब फोर्ड ने भारत में अपने सभी इंडिपेंडेंट ऑपरेशन बंद कर दिए हैं।
इसके अलावा जापानी मोटर कंपनी टोयोटा ने भारत में अपने बिजनेस का विस्तार न करने का फैसला किया है। टोयोटा मोटर्स ने इसके लिए भारत में ज्यादा टैक्स को जिम्मेदार बताया है। कई विदेशी कंपनियां भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में आईं, लेकिन मारुति सुजुकी और हुंडई मोटर्स को छोड़कर किसी को ज्यादा कामयाबी नहीं मिल पाई। एक्सपर्ट कहते हैं मारुति सुजुकी और हुंडई मोटर्स ने भारतीय मार्केट को अच्छे से समझा। मारुति सुजुकी के बाद हुंडई मोटर्स का भारतीय कार मार्केट में दूसरा सबसे बड़ा मार्केट शेयर है। हुंडई मोटर्स की भारतीय कार मार्केट में 17 फ़ीसदी हिस्सेदारी है।
हुंडई मोटर्स की सेन्ट्रो, ग्रैंड i-10, क्रेटा जैसी गाड़ियों ने भारत में अच्छा कारोबार किया। भारत में बढ़ते कारोबार को देखते हुए पिछले 18 महीने में हुंडई मोटर्स ने Venue, Kona, Nios, New Verna, New Tucson, Aura, Elantra जैसी कारें लॉन्च की हैं। टॉप टेन बिक्री वाली कारों में हुंडई मोटर्स की तीन कारें भी शामिल हैं। सितंबर महीने में हुंडई मोटर्स की कार बिक्री में अगस्त के मुकाबले 20 फ़ीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। हुंडई की क्रेटा एसयूवी अभी भी बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट बनी हुई है। इस लिस्ट में क्रेटा एसयूवी छठे नंबर पर है।
सितंबर महीने में हुंडई मोटर्स ने क्रेटा की 12,325 कारें बेची। 2015 में लॉन्च हुई क्रेटा के हुंडई मोटर्स 5 लाख से ज्यादा कारें बेच चुकी है। हुंडई की ग्रैंड i10 इस लिस्ट में आठवें नंबर पर है जिसकी सितंबर में 10,389 कारों की बिक्री हुई। हुडंई मोटर्स की Elite i20 इस लिस्ट में आखिरी पायदान पर है। सितंबर में Elite i20 की 9,852 कारों की बिक्री हुई। हुंडई मोटर्स भारत में अपना कारोबार बढ़ा रहा है। हुंडई मोटर्स भारत को ना केवल लोकल सेल्स मार्केट बल्कि मैन्युफैक्चरिंग एक्सपोर्ट बेस के रूप में एक विकल्प के तौर पर भी देख रही है।

