Hyundai Motor ने सेडान सेगमेंट में मौजूद हुंडई ऑरा का नया फेसलिफ्ट (Hyundai Aura Facelift) वर्जन लॉन्च कर दिया है जिसे कंपनी ने कुछ नए फीचर्स और इंजन अपडेट के साथ मार्केट में उतारा है। कंपनी ने इससे पहले अपनी प्रीमियम हैचबैक हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस फेसलिफ्ट को लॉन्च किया था।
Hyundai Aura Facelift कीमत क्या है
हुंडई मोटर्स ने ऑरा फेसलिफ्ट को 6.29 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ मार्केट में लॉन्च किया है और ये कीमत टॉप मॉडल में जाने पर 8.57 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) हो जाती है।
Hyundai Aura Facelift किससे होगा मुकाबला
हुंडई ऑरा फेसलिफ्ट का सीधा मुकाबला अपनी मुख्य विरोधी मारुति सुजुकी डिजायर (Maruti Suzuki Dzire) और टाटा टिगोर (Tata Tigor) के साथ होगा।
Hyundai Aura Facelift इंजन और ट्रांसमिशन
हुंडई ऑरा फेसलिफ्ट में कंपनी ने 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन लगाया है जिसके साथ मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है। यह इंजन 83 एचपी की पावर और 113.8 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
Hyundai Aura Facelift पेट्रोल के साथ मिलेगा सीएनजी का विकल्प
हुंडई मोटर्स ने ऑरा फेसलिफ्ट में पेट्रोल इंजन के साथ सीएनजी किट का विकल्प भी दिया है। सीएनजी किट पर इस इंजन की पावर और पीक टॉर्क में कमी देखने को मिलेगी जो 69 एचपी की पावर और 95.2 एनएम का पीक टॉर्क होगी।
Hyundai Aura Facelift सेफ्टी फीचर्स को भी किया गया अपडेट
हुंडई ऑरा फेसलिफ्ट में कंपनी ने सेफ्टी फीचर्स को अपडेट करते हुए इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट में चार और टॉप वेरिएंट में 6 एयरबैग का विकल्प दिया है। इसके साथ ही ईबीडी के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, स्पीडोमीटर, रिवर्सिंग कैमरा, आईएसओ फिक्स चाइल्ड सीट एंकर्स जैसे फीचर्स को दिया गया है।
Hyundai Aura Facelift फीचर्स
हुंडई ऑरा 2023 में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, ऑटो हेड लाइट्स, वायरलेस फोन चार्जर और ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं।