भारत में ऑटो सेक्टर के एसयूवी सेगमेंट में एक और नई एसयूवी कार शामिल होने जा रही है। प्रमुख कार निर्माता कंपनी अपनी नई एसयूवी को लॉन्च करने वाली है। कंपनी की इस कार के लॉन्च होने का इंतजार काफी दिनों से किया जा रहा है।
हुंडई मोटर्स अपनी इस नई एसयूवी अल्काजार को 18 जून 2021 को लॉन्च करेगी। इसके साथ ही इस कार के लिए बुकिंग को भी आधिकारिक रूप से शुरू कर दिया गया है। जिसमें लोग अपने नजदीकी हुंडई डीलरशिप पर जाकर या ऑनलाइन भी इस एसयूवी को बुक कर सकते हैं। जिसके लिए आपको महज 25 हजार रुपये का टोकन अमाउंट देना होगा।
हुंडई मोटर्स अपनी इस एसयूवी को अप्रैल 2021 में लॉन्च करना चाहती थी लेकिन कोरोना के चलते लगे लॉकडाउन की वजह से इस की लॉन्चिंग को टाल दिया गया था। लेकिन अब कंपनी ने लोगों लॉकडाउन खुलने की प्रक्रिया के साथ ही इस कार को लॉन्च करने की घोषणा कर दी। जिसमें इस कार को 18 जून को लॉन्च किया जा रहा है।
हुंडई मोटर्स की क्रेटा एसयूवी ने हाल ही में मारुति की स्विफ्ट कार को पछाड़ कर सबसे ज्यादा बिकने वाली कार के रूप में नाम दर्ज किया है। क्रेटा को भारत में मिली सफलता को ध्यान में रखते हुए कंपनी इस कार को लॉन्च कर रही है। हुंडई ने अपनी इस अल्काजार एसयूवी को लेकर उम्मीद जताई है कि इस कार को भी क्रेटा जैसी सफलता मिलेगी।
हुंडई ने अपनी इस अल्काजार एसयूवी को 3 वेरिएंट में लॉन्च करने का फैसला किया है जिसमें पहला वेरिएंट प्रेस्टीज, दूसरा प्लेटिनम और तीसरा सिग्नेचर वेरिएंट है। कंपनी इस कार में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन का विकल्प देगी। इसके अलावा इसमें 6 और 7 सीटर का विकल्प भी दिया जाएगा। (ये भी पढ़ें– भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)
हुंडई अल्काजार के इंजन की बात की जाए तो इसमें जिन दो इंजन का विकल्प दिया जा रहा है उसमें पहला थर्ड जनरेशन पेट्रोल इंजन है और दूसरा 1.5 लीटर डीजल इंजन। इसके पेट्रोल इंजन की बात करें तो ये इंजन 159 पीएस की पावर और 191 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है।
कार की स्पीड को लेकर कंपनी का दावा है कि ये कार महज 10 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर की स्पीड पकड़ सकती है। इस एसयूवी में तीन ड्राइविंग मोड दिए जा रहे हैं जिसमें पहला मोड इको, दूसरा स्पोर्ट और तीसरा सिटी मोड है।
बात इसके फीचर्स की करें तो इस कार में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जिसके साथ 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इसके अलावा एयर प्यूरीफायर, वायरलेस चार्जिंग, 6 एयरबैग, पैनोरमिक सनरूफ एबीएस, ईबीडी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।