Hero MotoCorp eShop Online Sales: कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते देश भर में आगामी 30 जून तक के लिए लॉकडाउन लागू किया गया है। हालांकि मौजूदा स्थिति और स्थानीय प्रशासन की अनुमति के बाद देश के कुछ हिस्सों में दुकानों, शोरूम और डीलरशिप पर काम काज शुरु किया गया है। लेकिन अभी भी बहुत से क्षेत्र ऐसे हैं जहां पर स्थिति सामान्य नहीं हुई है। इसका सीधा असर वाहनों की बिक्री पर देखने को मिल रहा है। ऐसे में देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Hero Motocorp ने वाहनों की बिक्री के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म eShop शुरू किया है।

इस नए डिजिटल स्टोर के माध्यम से आप ऑनलाइन ही कंपनी की बाइक्स की खरीदारी कर सकेंगे। इस प्लेटफॉर्म पर कंपनी अपने बाइक्स के मॉडल, वैरिएंट और कलर इत्याद संबधी पूरी जानकारी प्रदान कर रही है। जिससे ग्राहक ऑनलाइन बुकिंग के साथ फाइनेंस सुविधा का लाभ उठाते हुए वाहनों की खरीदारी कर सकते हैं। कंपनी ने इस प्लेटफॉर्म को eShop नाम दिया है। इसके अलावा ग्राहकों द्वारा चुने गए मॉडलों को स्थानीय डीलरशिप द्वारा होम डिलीवरी भी करवाया जाएगा।

इसके अलावां कंपनी ने ऐप बेस्ट बुकिंग सर्विस, जॉब कार्ड रीसिप्ट, वर्कशॉप ऑपरेशन इत्यादि जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध करा रही है। बाइक्स की ऑनलाइन खरीदारी के लिए आपको कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर वीजिट करना होगा। वेबसाइट पर ही ग्राहकों को अपने नजदीकी डीलरशिप का चयन करना होगा और बाइक्स की बुकिंग करनी होगी।

लॉकडाउन के चलते वाहनों की बिक्री बुरी तरह प्रभावित हुई है। कई कंपनियों ने बिक्री में सुधार के लिए ऑपलाइन सेल्स का सहारा लिया है। हाल ही में हुंडई और टाटा मोटर्स ने भी ऑनलाइन वाहनों की बिक्री शुरू की है। अब आप Hero Splendor और HF Deluxe जैसी बाइक्स को ऑनलाइन की खरीद सकते हैं। कंपनी अपने वाहनों के संपूर्ण रेंज को ई-शॉप पर प्रस्तुत कर रही है।