Hero Electric Motorcycle: देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Hero Electric घरेलु बाजार में अब तक इलेक्ट्रिक स्कूटरों की ही बिक्री करती रही है। लेकिन अब कंपनी बाजार में अपनी नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को पेश करने जा रही है। खबर है कि कंपनी अपने पहले इलेक्ट्रिक बाइक को इसी महीने ऑटो एक्सपो में दुनिया के सामने पेश करेगी। हाल ही में इस बाइक की एक झलक भी देखने को मिली है।

कार एंड बाइक में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक इस बाइक को कंपनी Auto Expo में पेश कर सकती है। हालांकि इस बाइक को जब स्पॉट किया गया, उस वक्त ये बाइक पूरी तरह से कवर थी। लेकिन इसके डिजाइन को देखते हुए कई बातों से पर्दा उठा है। इसके डिजाइन के आधार पर कहा जा सकता है कि ये 150 और 200cc के सेग्मेंट की बाइक होगी। इसमें कंपनी ने प्रीमियम फीचर्स के साथ ही मसक्यूलर डिजाइन दिया है।

इस बाइक में कंपनी ने अप-साइड डाउन फॉर्क का प्रयोग किया है। हालांकि इसका हेडलैंप पूरी तरह से ढका हुआ था, इसलिए इसके फ्रंट के डिजाइन के बारे में अभी कुछ कह पाना थोड़ा मुश्किल है। इसमें चौड़े हैंडलबार और आकर्षक डिजाइन वाले फ्यूल टैंक का प्रयोग किया गया है। एक और खास बात इस बाइक में ये देखने को मिली है, कि इसमें आगे और पीछे के पहियों में डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है।

फिलहाल इस इलेक्ट्रिक बाइक के बैटर पैक, ड्राइविंग रेंज इत्यादि के बारे में आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। लेकिन जानकारों का मानना है कि ये बाइक सिंगल चार्ज में 80 से 120 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज प्रदान कर सकती है। इसके अलावा इस बाइक में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और अन्य एडवांस फीचर्स को भी कंपनी शामिल कर सकती है।

इनसे होगा मुकाबला: फिलहाल, भारतीय बाजार में Revolt RV300 और RV400 ही ऐसी इलेक्ट्रिक बाइक्स मौजूद हैं, जिनसे इस बाइक का सीधा मुकाबला होगा। ये दोनों बाइक्स सिंगल पेमेंट और मासिक किश्तों दोनों विकल्पों के साथ बाजार में उपलब्ध है। Hero की इस आने वाली इलेक्ट्रिक बाइक के नाम के बारे में भी अभी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। बता दें कि, Hero MotoCorp और Hero Electric दो अलग कंपनियां हैं।