देश में इलेक्ट्रिक वाहनों का बाजार लगातार तेजी से बढ़ रहा है और ग्राहकों तक ज्यादा से ज्यादा पहुंच बनाने के लिए कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर आकर्षक छूट और दूसरे लाभ की पेशकश करती हैं।

इसके साथ ही केंद्र सरकार और अलग अलग राज्य सरकारें अपने राज्यों में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को बढ़ावा देने के लिए इन इलेक्ट्रिक वाहनों पर सब्सिडी देती हैं। जिसमें आज हम गुजरात सरकार द्वारा इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की खरीद पर दी जा रही सब्सिडी के बारे में बात कर रहे हैं।

केंद्र सरकार द्वारा इलेक्ट्रिक वाहनों के विस्तार के लिए FAME ।। सब्सिडी योजना को शुरू किया गया है जिसमें इलेक्ट्रिक वाहनों पर प्रति किलोवाट की दर से 15 हजार रुपये तक की सब्सिडी मिल सकती है।

जिसका इस्तेमाल करते हुए गुजरात सरकार ने पढ़ाई करने वाले छात्रों को ध्यान में रखते हुए इलेक्ट्रिक वाहनों पर आकर्षक सब्सिडी का ऑफर जारी किया है। जिसमें राज्य सरकार की तरफ से पढ़ाई करने वाले छात्रों को इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने पर 12 हजार की अतिरिक्त सब्सिडी दी जाएगी।

उदाहरण के लिए अगर आप एक छात्र हैं और आप इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदते हैं तो कंपनी की तरफ से दिए जा रहे डिस्काउंट और अन्य लाभ के अलावा राज्य सरकार उस स्कूटर पर 12 हजार रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी देगी।

गुजरात सरकार की तरफ से जारी किए गए इस विशेष सब्सिडी प्रोग्राम के तहत छात्रों के बीच इलेक्ट्रिक स्कूटर को बढ़ावा देने के लिए इस स्कीम को शुरू किया गया है जिसमें छात्रों को 12 हजार रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी दी जा रही है।

इसके अलावा अगर आप एक इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर खरीदते हैं तो राज्य सरकार की तरफ से उस इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर पर 48,000 रुपये तक की सब्सिडी दी जा रही है। राज्य सरकार के मुताबिक, इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर पर इस सब्सिडी को दिए जाने का मकसद जीरो प्रदूषण वाले यातायात साधनों को बढ़ाना है।

छात्रों को इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने पर मिल रही इस सब्सिडी के लिए कुछ नियम और शर्तें तय की गई है जिसके मुताबिक, आपको गुजरात का निवासी होना होगा, आप कक्षा 10 से उससे ऊपर की पढ़ाई कर रहे हैं, और खरीदे जाने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

अगर आप गुजरात में रहते हैं और आप छात्र हैं या इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर खरीदना चाहते हैं तो इस योजना की पूरी जानकारी लेने के लिए आप गुजरात एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी यानी GEDA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसकी पूरी डिटेल हासिल कर सकते हैं।