इलेक्ट्रिक व्हीकल की भारत में तेजी से बढ़ती डिमांड को देखते हुए तमाम कंपनियों ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक लॉन्च करने शुरू कर दिया है।
इसमें नया नाम जुड़ गया है ग्रेटा इलेक्ट्रिक का जिसने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर ग्रेटा ग्लाइड लॉन्च कर दिया है जिसे कंपनी ने आकर्षक डिजाइन और लंबी रेंज के साथ लॉन्च किया है।
कंपनी ने ग्रेटा ग्लाइड स्कूटर को 80,000 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) के साथ लॉन्च किया है जिसके साथ कंपनी एक आकर्षक स्कीम भी दे रही है।
कंपनी द्वारा जारी ऑफर के मुताबिक, अगर आप इस स्कूटर को प्री बुकिंग करते हैं तो 6,000 रुपये की डिस्काउंट दिया जाएगा लेकिन अगर आप इन स्कूटर को ऑन स्पॉट बुक करते हैं तो कंपनी इनपर 2,000 रुपये की छूट का लाभ दे रही है।
कंपनी ने ग्रेटा ग्लाइड को चार बैटरी वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है और इन सभी बैटरी पर कंपनी 3 साल की वारंटी भी दे रही है कंपनी का इस इलेक्ट्रिक स्कूटर ग्रेटा ग्लाइड की चार्जिंग को लेकर दावा है कि ये बैटरी 2.5 घंटे से कम समय में फुल चार्ज हो जाती है।
स्पीड और रेंज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये ग्रेटा ग्लाइड इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने के बाद 100 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज देता है।
(ये भी पढ़ें– मात्र 40 हजार के बजट में आने वाले ये टॉप 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर देते हैं सिंगल चार्ज में 75 km तक की रेंज)
ग्रेटा ग्लाइड इलेक्ट्रिक स्कूटर के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट और रियर दोनों व्हील में डुअल हाइड्रॉलिक डिस्क ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया है।
(ये भी पढ़ें– स्पोर्टी डिजाइन के साथ सिंगल चार्ज में 100 km की रेंज देता है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें क्या हैं फीचर्स और कीमत)
सड़कों पर आरामदायक सफर के लिए स्कूटर के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स सस्पेंशन और रियर में डुअल हाइड्रॉलिक सेल शॉकर को दिया गया है।
ग्रेटा ग्लाइड के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें तीन रिवर्स ड्राइव मोड और तीन स्पीड ड्राइव मोड का विकल्प दिया है।
इसके अलावा डीआरएल, ईबीएस, एलईडी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर डिस्प्ले, एंटी थेफ्ट अलार्म, कीलेस स्टार्ट, फ्रंट ग्लोव बॉक्स, बड़ा लेग रूप जैसे फीचर्स के साथ फाइंड माई व्हीकल अलार्म और स्मार्टफोन चार्जिंग के लिए यूएसबी पोर्ट जैसे हाइटेक फीचर्स भी दिए हैं।
कंपनी ने ग्रेटा ग्लाइड को आकर्षक सात कलर के साथ लॉन्च किया है जिसमें येलो, ऑरेंज, स्कॉरलेट रेड, रोज गोल्ड, व्हाइट और जेट ब्लैक शामिल हैं।