टू व्हीलर सेक्टर में अब बाइक और स्कूटर की तरह इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर की लंबी रेंज देखने को मिलती है जिसमें हर बजट और स्पेसिफिकेशन वाले टू व्हीलर आसानी से उपलब्ध हैं।

अगर आप भी एक स्टाइलिश और दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो यहां जान सकते हैं इस सेगमेंट के एक स्टाइलिश इलेक्ट्रिक बाइक कम मोपेड ग्रेविटोन क्वांटा की पूरी डिटेल। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी ने एक मोटरसाइकिल कम मोपेड का डिजाइन दिया है जो देखने में काफी आकर्षक लग रहा है।

ग्रेविटोन क्वांटा की बैटरी और मोटर के बारे में बात करें तो कंपनी ने इसमें 1.8 kWh-6 kWh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक दिया दिया है जिसके साथ 4 किलोवाट पावर वाली बीएलडीसी हब मोटर लगाई गई है।  बैटरी की चार्जिंग को लेकर कंपनी का दावा है कि नॉर्मल चार्जर से चार्ज करने पर ये बैटरी 3 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है।

क्वांटा की रेंज और स्पीड को लेकर कंपनी का दावा है कि ये मोपेड एक बार फुल चार्ज करने के बाद सिंगल बैटरी पर 150 किलोमीटर की रेंज देती है लेकिन यही मोपेड डबल बैटरी पर 320 किलोमीटर की रेंज देती है।  

कंपनी ने लोगों के अलग अलग ड्राइविंग स्टाइल को ध्यान में रखते हुए इसमें तीन ड्राइविंग मोड दिए हैं जिसमें पहला मोड इकॉनोमी मोड है जिसमें 150 किलोमीटर की रेंज मिलती है।

(ये भी पढ़ेंमात्र 20 से 38 हजार में खरीद सकते हैं Suzuki Access 125, 1 साल की वारंटी के साथ मिलेगा मनी बैक गारंटी प्लान)

दूसरा मोड सिटी मोड है जिसमें 110 किलोमीटर की रेंज मिलती है और इसका तीसरा मोड स्पोर्ट मोड है जिसमें 85 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज मिलती है।  

(ये भी पढ़ेंCheapest Mileage Bikes India: सबसे कम कीमत में दमदार माइलेज देती हैं ये टॉप 3 बाइक, पढ़ें डिटेल)

ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट और रियर व्हील में डिस्क ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया है जिसके साथ सीबीएस ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है।

सड़कों पर बेहतर राइड के लिए इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क सस्पेंशन और रियर में ट्विन रियर शॉक एब्जॉर्बर लगाया गया है कंपनी का इस बाइक को लेकर एक दावा और है कि ये 250 किलोग्राम वजन उठाकर भी आसानी से चल सकता है।

ग्रेविटोन क्वांटा की कीमत के बारे में बात करें तो कंपनी ने इसे 99,000 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ बाजार में उतारा है। मार्केट में इस मोपेड कम बाइक का सीधा मुकाबला टीवीएस एक्सएल 100 हैवी ड्यूटी मोपेड के साथ होता है।