Gemopai Miso Electric Scooter: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है, विशेषकर इलेक्ट्रिक स्कूटर सेग्मेंट में ग्राहक ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं। अब इस सेग्मेंट में देश की प्रमुख दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी Gemopai अपनी नई Miso इलेक्ट्रिक स्कूटर को लांच करने की तैयारी कर रही है। कंपनी इस स्कूटर को दो वैरिएंट में पेश करेगी।

मौजूदा कोरोना वायरस के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में केवल सिंगल सीट का ही विकल्प दिया गया है। इस स्कूटर को अलग अलग वैरिएंट्स में पेश किया जाएगा। एक वैरिएंट को खास कर बिजनेस कामों के लिए तैयार किया गया है और इसमें ट्रांसपोर्ट सर्विस के लिए कैरियर भी दिया गया है। वहीं दूसरे वैरिएंट को रोजाना प्रयोग हेतु तैयार किया गया है।

जानकारी के अनुसार कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में हेक्सागोनल शेप के हेडलैंप के साथ ही दोनो पहियों में डायमंड कट डिजाइन दिया है। जो कि इसे थोड़ा प्रीमियम लुक प्रदान करते हैं। इस स्कूटर को कई अलग अलग रंगों के साथ बाजार में उतारा जाएगा। इसका लोड कैरियर वर्जन व्यवसायिक प्रयोग के लिए सबसे बेहतर विकल्प साबित हो सकता है।

बैटरी और ड्राइविंग रेंज: कंपनी ने इस स्कूटर में 1 KW की क्षमता का बैटरी और 250W के इलेक्ट्रिक मोटर का प्रयोग किया गया है। सामान्य तौर पर छोटे स्कूटर 25 से 30 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देते हैं। लेकिन Gemopai Miso इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 65 से 70 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज प्रदान करेगा।

क्या होगी कीमत: कंपनी ने इस स्कूटर के बैटरी को छोड़ कर ज्यादातर स्थानीय कंपोनेंट का ही प्रयोग किया है, ताकि इसकी कीमत को कम से कम रखा जा सके। हालांकि लांच से पहले इस स्कूटर की सटीक कीमत के बारे में कुछ भी कह पाना मुश्किल है, लेकिन जानकारों का मानना है कि कंपनी Gemopai Miso इलेक्ट्रिक स्कूटर को 45,000 रुपये की कीमत में लांच कर सकती है।