देश के ऑटो सेक्टर में इलेक्ट्रिक व्हीकल की मांग तेजी से बढ़ रही है जिसको देखते हुए तमाम कंपनियों अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च कर रही हैं या कर चुकी हैं।
जिसमें एक नया नाम और जुड़ गया है जो EvVe India का है जिसने भारतीय इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मार्केट में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Soul EV लॉन्च कर दिया है।
कंपनी के मुताबिक, इस स्कूटर को स्टाइल और हाइटेक फीचर्स के साथ लंबी रेंज वाला बनाया गया है ताकि बाजार में मौजूद तमाम विकल्पों का मुकाबला किया जा सके।
इस स्कूटर की बैटरी और पावर की बात करें तो कंपनी का दावा है कि स्कूटर की बैटरी नॉर्मल चार्जर से चार्ज करने पर फुल चार्ज होने में 3 से 4 घंटे का समय लेती है।
इसके अलावा कंपनी का ये भी दावा है कि ये स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने के बाद 120 किलोमीटर की लंबी ड्राइविंग रेंज देता है जिसके साथ मिलती है 60 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड।
स्कूटर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन पर बात करें तो कंपनी ने युवाओं की पसंद और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस स्कूटर में जीपीएस नेविगेशन, यूएसबी पोर्ट, कीलेस स्टार्ट, क्रूज कंट्रोल, रिवर्स मोड, सेंट्रल ब्रेकिंग सिस्टम, एंटी थेफ्ट लॉक, जियो टैगिंग, जियो फेंसिंग जैसे हाईटेक फीचर्स दिए गए हैं।
(ये भी पढ़ें– पेट्रोल पंप का रास्ता भुला देंगे ये टॉप 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज में देते हैं 236 km तक की रेंज)
कंपनी के मुताबिक, यह एक ऐसा स्कूटर है जिसे लंबी रेंज के साथ हाईटेक फीचर्स को जोड़ा गया है जिसके साथ नवीनतम तकनीक पर आधारित लिथियम फेरो फॉस्फेट बैटरी बैटरी दी गई है जो कि एक रिमूवेबल बैटरी है कंपनी इस स्कूटर पर तीन साल की वारंटी भी दे रही है।
(ये भी पढ़ें– खरीदने से पहले जान लीजिए, देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप 3 स्कूटर की पूरी डिटेल)
सोल ईवी इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत के बारे में बात करें तो कंपनी ने इसे 1,39,000 रुपये की शुरुआती की कीमत (एक्स-शोरूम) के साथ लॉन्च किया है।
लेकिन केंद्र सरकार द्वारा दी जा रही FAME ।। सब्सिडी और राज्य सरकार द्वारा इलेक्ट्रिक वाहनों पर दी जा रही सब्सिडी के बाद इस स्कूटर की कीमत काफी कम हो सकती है।
साथ ही कंपनी ने इस स्कूटर पर फाइनेंस स्कीम के तहत लोन और ईएमआई प्लान की सुविधा भी दी है, अगर आप इस स्कूटर को खरीदना चाहते हैं तो आप कंपनी का आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसके सीधे बुकिंग कर सकते हैं।