देश में इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रयोग के साथ ही इसके चार्जिंग स्टेशन के इन्फ्रास्ट्रक्चर को भी बेहतर बनाने की कवायद हो रही है। इलेक्ट्रिक वाहनों के लिये बैटरी चार्ज सुविधायें उपलब्ध कराने वाली कंपनी ईवीआई टेक्नालाजीज (EVIT) ने सोमवार को कहा कि उसने बैटरी चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिये सार्वजनिक क्षेत्र की भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के साथ समझौता किया है।

बता दें कि, दोनों के बीच 10 साल का सहमति ज्ञापन समझौता हुआ है। समझौते के तहत EVIT देशभर में बीएसएनएल के 5,000 से अधिक स्थानों पर बैटरी चार्ज करने की सुविधायें उपलब्ध करायेगी। इसमें बैटरी की अदला-बदली के साथ ही बैटरी चार्ज करने की सुविधायें उपलब्ध होंगी। कंपनी ने एक वक्तव्य में कहा है कि समझौते के तहत ईवीआईटी शुरुआत में होने वाला पूरा निवेश खुद करेगी। इसमें बैटरी चार्जिंग सुविधा परिचालन और रखरखाव सभी कुछ शामिल है।

इसमें कहा गया है कि सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी (BSNL) इसके साथ ही बैटरी चार्जिंग सुविधाओं के लिये जरूरी स्थान और बिजली कनेक्शन उपलब्ध करायेगी। BSNL महाराष्ट्र के मुख्य महा प्रबंधक कुमार मिश्रा ने कहा कि इस पहल से स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा मिलेगा और कार्बन उत्सर्जन कम होगा। समझौते के तहत पहला चार्जिंग स्टेशन अगले महीने महाराष्ट्र और हरियाणा में खोलने की योजना है।

सरकार देश में इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयासरत है। हाल ही में देश में फेम 2 स्कीम को भी लांच किया गया था। इसके अलावा बीते साल बजट के दौरान वित्त मंत्री ने इलेक्ट्रिक वाहनों पर जीएसटी दर को 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया था। इसके अलावा दिल्ली राज्य सरकार भी इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर बैटरी क्षमता के अनुसार प्रति किलोवाट 10,000 रुपये की छूट दे रही है।

इनपुट: भाषा