Mahindra अपनी पॉपुलर एसयूवी महिंद्रा थार (Mahindra Thar) का सस्ता वेरिएंट लॉन्च कर सकती है जिसे Entry Level Mahindra Thar कहा जाएगा। एंट्री लेवल महिंद्रा थार में कंपनी 2 व्हील ड्राइव का विक्लप देगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी Off Road SUV Segment में जल्द लॉन्च होने वाली मारुति जिम्मी (Maruti Jimny) को ध्यान में रखते हुए कम बजट वाली थार को लॉन्च कर रही है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी एंट्री लेवल महिंद्रा थार को जनवरी में लॉन्च कर सकती है और लॉन्च से पहले इस Entry Level Mahindra Thar को डीलरशिप पर पहुंचाया जाने लगा है।
Entry Level Mahindra Thar क्या हो सकती है कीमत
महिंद्रा थार के मौजूदा मॉडल की शुरुआती कीमत 13.59 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो टॉप मॉडल में जाने पर 16.29 लाख रुपये तक जाती है। रिपोर्ट्स के अनुसार महिंद्रा थार एंट्री लेवल की शुरुआती कीमत 10 लाख रुपये से कम हो सकती है।
Entry Level Mahindra Thar कम क्यों हो सकती है कीमत
महिंद्रा बहुत जल्द 5Door Mahindra Thar को लॉन्च करने वाली जिसके बाद कंपनी बहुत जल्द लॉन्च होने वाली मारुति जिम्नी (Maruti Jimny) से मुकाबले के लिए इस सस्ती थार को लॉन्च कर सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) अपनी ऑफ रोड एसयूवी मारुति जिम्नी को 10 लाख रुपये से कम कीमत के साथ मार्केट में उतार सकती है।
Entry Level Mahindra Thar क्या हो सकते हैं बदलाव
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी एंट्री लेवल महिंद्रा थार को कुछ बड़े बदलावों के साथ मार्केट में उतार सकती है जिसमें इसके व्हीलबेस की लंबाई को छोटा करने के साथ ही इसके कुछ फीचर्स और स्पेसिफिकेशन में कटौती के अलावा कम क्षमता वाला इंजन भी देखने को मिल सकता है।
Entry Level Mahindra Thar किन फीचर्स की हो सकती है कटौती
रिपोर्ट्स की मानें तो महिंद्रा थार के सस्ते मॉडल में मौजूदा मॉडल में मिलने वाले फीचर्स में से इलेक्ट्रिक कंट्रोल्ड एसी के बजाय मैनुअल एसी, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल के बजाय सिंपल स्टीयरिंग, रिमूवेबल रूफ पैनल के बजाय हार्ड रूफ पैनल, मिल सकता है। इसके अलावा रियर पार्किंग सेंसर और सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स को हटाया जा सकता है।
Entry Level Mahindra Thar कैसा हो सकता है इंजन
महिंद्रा थार के सस्ते वेरिएंट में मिलने वाले इंजन के बारे में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जा सकता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प ही दिया जाएगा। इंजन में इस बदलाव के अलावा इस सस्ते वेरिएंट में 4 व्हील ड्राइव के बजाय सिर्फ 2 व्हील ड्राइव का विकल्प ही दिया जा सकता है।
Entry level Mahindra Thar can be launched under 10 lakh know estimated features specifications engine and rivals – Entry level Mahindra Thar लॉन्च होते ही बिगाड़ देगी Maruti Jimny का खेल, जानें क्या हो सकती है कीमत, फीचर्स और इंजन