इलेक्ट्रिक व्हीकल की एक बड़ी रेंज देश के ऑटो सेक्टर में मौजूद है जिसमें सबसे ज्यादा संख्या इलेक्ट्रिक स्कूटर की है जिसमें लंबी रेंज से लेकर हाइटेक फीचर्स वाले स्कटूर आसानी से मिल जाते हैं।
जिसमें आज हम बात कर रहे हैं इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी EvVe India के इलेक्ट्रिक स्कूटर EeVe Wind के बारे में जो कम बजट में आने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है।
अगर आप भी अपने लिए कम बजट में एक इलेक्ट्रिक स्कूटर तलाश रहे हैं तो यहां जान सकते हैं इस स्कूटर की कीमत से लेकर फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल।
इस स्कूटर की बैटरी और पावर की बात करें तो कंपनी ने इसमें 60 V, 27Ah का लेड एसिड बैटरी पैक दिया है जिसके साथ 250 वाटच की मोटर दी गई है बैटरी की चार्जिंग को लेकर कंपनी का दावा है कि ये बैटरी नॉर्मल चार्जर से चार्ज करने पर 6 से 7 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है।
रेंज और स्पीड की बात करें तो कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने के बाद 60 से 70 किलोमीटर की रेंज देता है जिसके साथ 25 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है।
(ये भी पढ़ें– मात्र 40 हजार के बजट में आने वाले ये टॉप 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर देते हैं सिंगल चार्ज में 75 km तक की रेंज)
स्कूटर के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपन ने इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक लगाया है जिसके साथ रियर व्हील में ड्रम ब्रेक दिया गया है।
(ये भी पढ़ें– स्पोर्टी डिजाइन के साथ सिंगल चार्ज में 100 km की रेंज देता है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें क्या हैं फीचर्स और कीमत)
भार उठाने की क्षमता को लेकर कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर 140 किलोग्राम वजन उठाकर भी आसानी से स्पीड में चल सकता है। स्कूटर में आकर्षक अलॉय व्हील के साथ ट्यूबलेस टायर का कॉम्बिनेशन दिया गया है जिसके साथ डीआऱएल लाइट्स को भी जोड़ा गया है।
स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें स्मार्टफोन चार्ज करने के लिए यूएसबी पोर्ट, एंटी थेफ्ट लॉक, कीलेस एंट्री, जीपीएस ट्रैकिंग जैसे कई हाइटेक फीचर्स को इस स्कूटर के साथ जोड़ा है।
इसके अलावा स्कूटर में डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, मोबाइल एप्लिकेशन और जियो फेंसिंग जैसे फीचर्स को भी दिया गया है। कीमत के बारे में बात करें तो कंपनी ने इस ईवी विंड इलेक्ट्रिक स्कूटर को 59,999 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ लॉन्च किया है।