देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए तमाम वाहन निर्माता कंपनियों के साथ नए स्टार्टअप ने भी इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक लॉन्च करना शुरू कर दिया है जिसके चलते इलेक्ट्रिक व्हीकल सेक्टर में इन स्कूटर और बाइक की एक लंबी रेंज उपलब्ध हो चुकी है।

अगर आप भी एक इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यहां जान लीजिए किफायती कीमत में आने वाले EeVe Atreo इलेक्ट्रिक स्कूटर की पूरी डिटेल जो देता है सिंगल चार्ज में लंबी रेंज।

EeVe Atreo एक आकर्षक डिजाइन वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसे कंपनी ने हाइटेक फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के साथ लॉन्च किया है।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी और पावर की बात करें तो कंपनी ने इसमें 72V, 27Ah लाली लेड एसिड बैटरी दी है जिसके साथ 250 वाट की मोटर दी गई है।

कंपनी का दावा है कि नॉर्मल चार्जर से चार्ज करने पर ये बैटरी फुल चार्ज होने में 6 से 7 घंटे का समय लेती है, स्कूटर की ड्राइविंग रेंज और स्पीड को लेकर कंपनी का दावा है किये स्कूटर एक बार फुल चार्ज करने के बाद 75 से 85 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देता है जिसके साथ मिलती है 25 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया है।
खराब सड़कों पर भी बेहतर ड्राइविंग एक्सपीरियंस के लिए कंपनी ने इसमें टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिया है।

(ये भी पढ़ेंखरीदने से पहले जान लीजिए, देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप 3 स्कूटर की पूरी डिटेल)

ये स्कूटर 140 किलोग्राम तक वजन लादकर आसानी से चल सकता है। जिसके साथ अलॉय व्हील और डीआरएल लाइट दी गई हैं, इसके अलावा इसमें डिजिटल क्लॉक, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल कंसोल, जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

(ये भी पढ़ेंपेट्रोल पंप का रास्ता भुला देंगे ये टॉप 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज में देते हैं 236 km तक की रेंज)

स्कूटर के डायमेंशन की बात करें तो इसकी हाइट 1110 एमएम, ग्राउंड क्लियरेंस 150 एमएम, व्हील बेस 1305 एमएम और कर्ब वेट 94 किलोग्राम है।

स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें यूएसबी पोर्ट, बोतल केस, एंटी थेफ्ट लॉक और की लेस एंट्री जैसे कई हाईटेक फीचर्स दिए गए हैं।

अगर आप इस स्कूटर की को खरीदना चाहते हैं तो आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस स्कूटर को बुक कर सकते हैं या फिर अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर इस स्कूटर को सीधे खरीद सकते हैं।