Two-Wheeler Sales February 2020: देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Bajaj Auto की घरेलू बाजार में लगातार ब्रिकी कम हो रही है, हाल ही में जारी की गई रिपोर्ट में फरवरी 2020 में कंपनी की घरेलू बिक्री में 21 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। बता दें, इन दिनों नए उत्सर्जन नियमों के चलते सभी वाहन कंपनियां अपने व्हीकल लाइनअप को अपडेट करने में लगी हुई हैं। जिसके कारण बिक्री पर सीधा असर देखने को मिल रहा है।
फरवरी 2020 में बजाज ऑटो ने घरेलू बाजार में 1,46,876 दोपहिया वाहनों की ब्रिकी की थी, जो 2019 फरवरी में 1,86,523 यूनिट थी। ऐसे में ध्यान देने वाली बात यह है कि बजाज ऑटो का निर्यात घरेलू बाजार में बेची जाने वाली मोटरसाइकिलों की तुलना में ज्यादा है। कंपनी ने फरवरी 2020 में 1,63,346 दोपहिया वाहनों का निर्यात किया जो पिछले साल 1,41,462 इकाइयों पर सिमट गया था। यानी कंपनी के निर्यात में 2019 फरवरी के मुकाबले 15 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली है। कुल मिलाकर देखा जाए तो फरवरी, 2020 में घरेलू और निर्यात दोनों बाजारों सहित बजाज ऑटो की कुल बिक्री में 5 फीसदी की गिरावट आई है।
बजाज ऑटो के वाणिज्यिक वाहन की बिक्री की बात करें तो फरवरी 2020 में घरेलू बिक्री में 38 प्रतिशत की गिरावट आई है। घरेलू बाजार में बजाज ने 2019 फरवरी में वाणिज्यिक वाहनों की 35,183 इकाइयों की तुलना में 21,871 इकाइयों की बिक्री की। बता दें, Bajaj Auto ने इस साल की शुरुआत अपनी लोकप्रिय स्कूटर Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक की लांच से की थी। कंपनी ने इस स्कूटर को बीते जनवरी महीने में आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लांच किया था।
हाल ही में सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक बजाज के लोकप्रिय स्कूटर चेतक की ब्रिकी भी कुछ खास नहीं रही है। हालांकि अभी कंपनी ने इस स्कूटर को केवल दो शहरों में ही पेश किया है, जिसमें पुणे और बैंग्लुरू शामिल हैं। बजाज चेतक दो वैरिएंट में लांच किया गया है, जिसमें एंट्री लेवल बेस वैरिएंट की कीमत 1 लाख रुपये और प्रीमियम वैरिएंट की कीमत 1.15 लाख रुपये तय की गई है।
![Bajaj Pulsar 150, Bajaj Auto sales february, Bajaj sales in india] bajaj Pulsar 125, Pulsar NS160, Pulsar NS200, CT 100, Pulsar 180, Pulsar 220F, bajaj Chetak, bajaj aPlatina 110 Dominar 400 V15 Pulsar RS 200 CT 110 Avenger Cruise 220 Discover 125 2019 Dominar 400 ComforTec Avenger Street 160 Avenger Street 220 Discover 110 Bajaj Pulsar 150, Bajaj Auto sales february, Bajaj sales in india] bajaj Pulsar 125, Pulsar NS160, Pulsar NS200, CT 100, Pulsar 180, Pulsar 220F, bajaj Chetak, bajaj aPlatina 110 Dominar 400 V15 Pulsar RS 200 CT 110 Avenger Cruise 220 Discover 125 2019 Dominar 400 ComforTec Avenger Street 160 Avenger Street 220 Discover 110](https://images.jansatta.com/2020/02/bajaj-dominar-small.jpg?w=1024)
