देश के कार सेक्टर में जिन कारों की सबसे ज्यादा डिमांड रहती है वो हैं हैचबैक सेगमेंट की कार जिसकी वजह है इन कारों का कम कीमत में लंबी माइलेज और बढ़िया फीचर्स के साथ आना।
अगर आप भी इस महीने एक नई हैचबैक कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो उससे पहले यहां जान लें किस कंपनी की किस हैचबैक पर मिल रहा है डिस्काउंट और दूसरे आकर्षक ऑफर।
Hyundai Grand i10 Nios: हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस अपनी कंपनी के साथ हैचबैक सेगमेंट की एक पॉपुलर कार है जिसे खरीदने पर आपको 35,000 रुपये तक का फायदा हो सकता है।
हुंडई अपनी इस हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस के 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल वेरिएंट पर 35,000 रुपये का कैश डिस्काउंट दे रही है। इसके अलावा अगर आप इसका 1.2 लीटर या 1.2 लीटर टर्बो डीजल इंजन वेरिएंट खरीदते हैं तो इसपर कंपनी 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट दे रही है।
इसके अलावा हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस पर कंपनी की तरफ से 10,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है और इसके साथ 3 हजार रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जाएगा जो इस कार के 2021 मॉडल पर लागू होगा।
Datsun Go: डैटसन गो हैचबैक सेगमेंट की सबसे सस्ती कारों में से एक है जिसे इसके फीचर्स और माइलेज के लिए पसंद किया जाता है।
डैटसन गो को खरीदने पर कंपनी 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट दे रही है जिसके साथ 20 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस भी कंपनी की तरफ से दिया जा रहा है।
Maruti WagonR: मारुति वैगनआर हैचबैक सेगमेंट की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कारों में से एक है जिसे खरीदने पर आपको आकर्षक डिस्काउंट मिल सकता है अगर आप मारुति वैगनआर का 1.0 लीटर इंजन वेरिएंट खरीदते हैं तो इसपर कंपनी 25,000 रुपये का कैश डिस्काउंट दे रही है।
अगर आप मारुति वैगनआर का 1.2 लीटर इंजन वेरिएंट खरीदते हैं तो आपको 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट मिलेगा और साथ ही 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 4,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जाएगा।
(ये भी पढ़ें– Datsun Redi Go को फाइनेंस प्लान के साथ खरीद सकते हैं आधी से कम कीमत के अंदर, पढ़ें ऑफर की पूरी डिटेल)
Maruti Swift: मारुति स्विफ्ट स्पोर्टी डिजाइन वाली एक प्रीमियम हैचबैक है जो अपनी कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार भी है अगर आप मारुति स्विफ्ट एलएक्सआई वेरिएंट खरीदते हैं तो इसपर 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट मिलेगा।
(ये भी पढ़ें– Kia की इस MPV को मिली बंपर सक्सेस, मात्र 60 दिनों में मिली 50 हजार से ज्यादा बुकिंग, पढ़ें डिटेल)
लेकिन आप इस मारुति स्विफ्ट का वीएक्सआई या जेडएक्सआई वेरिएंट खरीदते हैं तो इसपर कंपनी 20,000 रुपये का डिस्काउंट देगी। इस डिस्काउंट के अलावा कंपनी 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी देगी।
Tata Tiago: टाटा टियागो को अगर आप खरीदते हैं तो टाटा मोटर्स इस कार पर 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट दे रही है जिसके साथ 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है लेकिन कंपनी का ये डिस्काउंट इस कार के 2021 मॉडल पर लागू है।
अगर आप टाटा टियागो का एक्स जेड या उससे उपर का 2022 मॉडल खरीदते हैं तो कंपनी इसपर 10,0000 रुपये का कैश डिस्काउंट देगी जिसके साथ 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी दिया जाएगा।