Tata Nexon Ev : देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने भारत में हाल ही में अपनी सबसे सुरक्षित एसयूवी को इलेक्ट्रिक अवतार में लॉन्च किया। Nexon EV इस समय देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक एसयूवी बन गई है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को कुल 3 वैरिएंट XM,XZ+ और XZ+ Lux में पेश किया है। जिसमें इसके बेस XM वैरिएंट की कीमत 13.99 लाख रुपये, XZ+ वैरिएंट की कीमत 14.99 लाख रुपये और टॉप XZ+ Lux वैरिएंट की कीमत 15.99 लाख रुपये तय की गई है।
इलेक्ट्रिक वाहनों को खरीदने से कतरा रहे लोग: देखा जाए तो देश में इलेक्ट्रिक वाहन तो लॉन्च हो रहे हैं लेकिन इन्हें खरीदने से ग्राहक आज भी कतरा रहे हैं जिसके पीछे सबसे बड़ी वजह चार्जिंग सुविधाओं के अभाव के साथ इनकी कीमत भी है। हालांकि टाटा मोटर्स ने इस एसयूवी को बेहद ही कम कीमत में लॉन्च कर लोगों को कुछ संतुष्टि तो दी है। बावजूद इसके चार्जिंग अभी भी बड़ी समस्या है।
बचा सकते हैं 3 लाख रुपये : इन सब बातों पर विचार करते हुए कंपनी ने इस कार के लिए एमेर्जेंसी चार्जिंग की सुविधा भी दी गई है। जो 5 शहरों में 24 घंटे उपलब्ध रहेगी। बता दें, अगर आप रोजाना करीब 50 किलोमीटर की यात्रा करने वाले यात्री हैं तो इस कार को खरीदकर आप 5 साल में करीब 3 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं। विस्तार से बताएं तो रोजाना अगर आप 50 किलोमीटर अपनी कार को चलाते हैं और दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 74 रुपये है यानी आप 5 साल में करीब 331,275 रुपये का पेट्रोल खर्च करते हैं। तो नेक्सॉन इलेक्ट्रिक के माध्यम से आप अपनी इस राशि को बचा सकते हैं।
घर पर भी कर सकते हैं चार्ज: Nexon EV में कंपनी ने 30.2 kWh के बैटरी पैक का प्रयोग किया है। कंपनी का दावा है, जो सिंगल चार्ज में 312 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज प्रदान करेगी। इसके अलावा इस एसयूवी में कंपनी ने CCS2 चार्जिंग सिस्टम का भी शामिल किया है। जो इसे कुल 60 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज करे देगा। इसके साथ ही AC चार्जर से एसयूवी 8 से 9 घंटे में फुल चार्ज होती है। इसके साथ ही Nexon EV को आप घर पर 15amp के प्लग से भी चार्ज कर सकते है। जिसमें इसे फुल चार्ज होने में करीब 8 से 9 घंटे का समय लगेगा।

