BS6 Bajaj Platina 100: बजाज ऑटो ने भारत में अपनी लोकप्रिय बाइक Platina 100 को BS6 कंम्पलाइंट इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है। नई बीएस6 Platina 100 की शुरुआती कीमत 47,763 रुपये रखी गई है, जो इसके किक स्टार्ट वेरिएंट की है। वहीं Platina 100 के टॉप-ऑफ-द-लाइन इलेक्ट्रिक स्टार्ट वेरिएंट की कीमत 55,546 रुपये एक्स-शोरूम तय की गई है।

नए मॉडल में कंपनी ने BS4 मॉडल की तुलना में कई खास अपडेट दिए हैं, जिसमें अब बाइक को टिंटेड विंडस्क्रीन और LED DRLs हेडलैंप यूनिट दी गई है। इसके अलावा बाइक को अब एक नई सीट भी मिलती है जो Platina के 110 H-Gear से ली गई है। नई BS6 बजाज प्लेटिना 100 को पॉवर देने के लिए 102cc का सिंगल-सिलेंडर युक्त इंजन दिया गया है, जो 7.7hp की पावर और 8.34Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है।

इसके अलावा बजाज ऑटो ने वारंटी और फ्री सर्विस की अवधि को भी 31 जुलाई 2020 तक बढ़ा दिया है। देश में कोरोना वायरस बीमारी से संक्रमित लोगों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। इसी के चलते देश में करीब 40 दिन से लॉकडाउन है, हालांकि सरकार ने अब कुछ जगहों पर राहत देते हुए कई कंपनियों को काम फिर से शुरू करने की इजाजत दे दी है। जिसमें बजाज ने पुणे के बाद अपनी चाकन सुविधा में परिचालन फिर से शुरू कर दिया है।

Bajaj Auto ने बताया कि, सभी डीलरशिप और शोरूम पर सैनेटाइजेशन के बाद ही सर्विस को शुरू किया जा रहा है। इसके अलावा कर्मचारियों को भी सैनेटाइजेशन, मास्क और ग्लव्स के प्रयोग के लिए निर्देशित कर दिया गया है। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी विशेष ख्याल रखा जा रहा है ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। वाहनों की बिक्री के लिए सभी डीलरशिप पर थर्मल स्क्रीनिंग की भी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बिना स्क्रीनिंग के किसी भी व्यक्ति को डीलरशिप पर जाने की अनुमति नहीं होगी।