जर्मनी की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी BMW Motorrad भारतीय बाजार में अपनी दो नई बाइक्स को अपडेट कर लांच करने जा रही है। जिसमें G 310 GS और G 310 R शामिल हैं। इन बाइक्स के नए अवतार को पेश करने के साथ ही कंपनी ने एक नया फाइनेंस ऑफर भी लांच करने की घोषणा की है। कंपनी का दावा है कि इन दोनों बाइक्स के लिए महज 4,500 रुपये की मासिक किश्त पर उपलब्ध कराया जाएगा।
यदि आप भी कम खर्चे में लग्जरी और हैवी बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है। इसके अलावां कंपनी ने इन दोनों बाइक्स की बुकिंग पहले ही शुरू कर दी है। हालांकि अभी कंपनी ने इसके फाइनेंस स्कीम के बारे में अन्य कोई जानकारी साझा नहीं किया है। आप इन बाइक्स को कंपनी के आधिकारिक डीलरशिप के साथ ही ऑफिशियल वेबसाइट से भी बुक कर सकते हैं।
इन दोनों बाइक्स में कंपनी ने 312.2cc की क्षमता का लिक्विड कूल्ड इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 34bhp की पावर और 27Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स को शामिल किया गया है इसके अलावां इसमें स्लीपर क्लच को बतौर स्टैंडर्ड दिया गया है। हालांकि लांच से पहले इन बाइक्स की कीमत के बारे में कुछ कहना मुश्किल है, लेकिन जानकारों का मानना है कि कंपनी इस बाइक को 3 लाख रुपये और 3.50 लाख रुपये के बीच लांच कर सकती है।
यह दोनों बाइक्स कंपनी की तरफ से बेची जाने वाली बेस्ट बाइक्स में से एक हैं। कंपनी देश भर में अपने नेटवर्क विस्तार पर भी काम कर रही है। फिलहाल BMW Motorrad दिल्ली, मुंबई, पुणे और चेन्नई जैसे बड़े शहरों में उपलब्ध है। इसके अलावां अन्य शहरों में भी कंपनी के डीलरशिप मौजूद हैं। तो यदि आप भी एक दमदार और लग्जरी बाइक का मजा लेना चाहते हैं तो आपको हर महीने महज 4,500 रुपये खर्च करने होंगे।