इलेक्ट्रिक टू व्हीलर का सेगमेंट देश में पेट्रोल वाले टू व्हीलर सेगमेंट की तरह काफी तेजी से बढ़ रहा है जिसमें सबसे ज्यादा डिमांड इलेक्ट्रिक स्कूटर की हो रही है। मौजूदा रेंज में आपको लो बजट से लेकर हाई बजट में आने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर के काफी विकल्प मिल जाते हैं।
अगर आप भी एक इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं लेकिन अभी तक किसी स्कूटर को फाइनल नहीं कर सके हैं तो यहां जान सकते हैं इस सेगमेंट के दो पॉपुलर और लंबी रेंज वाले स्कूटर की पूरी डिटेल जिसमें से आप चुन सकते हैं अपने लिए बेहतर विकल्प।
यहां कंपेयर के लिए आज हमारे पास है बजाज चेतक और बीगेस डी 15 इलेक्ट्रिक स्कूटर जिसमें आप जानेंगे इन दोनों की रेंज, कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल।
BGauss D15: इस इलेक्ट्रिक स्कूटर ने हाल ही में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट में एंट्री ली है जिसे इसके डिजाइन, व्हील साइज और रेंज को लेकर खासा पसंद किया जा रहा है।
स्कूटर की बैटरी और पावर की बात करें तो कंपनी ने इसमें 3.2 kWH क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक दिया है। इस बैटरी के साथ 3100 W पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर लगाई गई है जो बीएलडीसी तकनीक पर आधारित है।
स्कूटर की रेंज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने के बाद 115 किलोमीटर की रेंज देता है जिसके साथ 60 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है।
कीमत की बात करें तो कंपनी ने इसे 99,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतारा है जो इसके टॉप वेरिएंट में जाने पर 1.15 लाख रुपये हो जाती है।
(ये भी पढ़ें– मात्र 40 हजार के बजट में आने वाले ये टॉप 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर देते हैं सिंगल चार्ज में 75 km तक की रेंज)
Bajaj Chetak: बजाज चेतक एक क्लासिक लुक वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो अपनी कंपनी का बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर भी है। इस स्कूटर को डिजाइन, माइलेज और कीमत को लेकर पसंद किया जाता है।
(ये भी पढ़ें– स्पोर्टी डिजाइन के साथ सिंगल चार्ज में 100 km की रेंज देता है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें क्या हैं फीचर्स और कीमत)
बजाज चेतक की बैटरी और पावर के बारे में बात करें तो इसमें 50.4V, 60.4 Ah क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक दिया गया है। इस के साथ 4080 W पावर वाली बीएलडीसी मोटर लगाई गई है।
स्कूटर की ड्राइविंग रेंज को लेकर कंपनी का दावा है कि एक बार चार्ज करने के बाद ये 95 किलोमीटर की रेंज देता है जिसके साथ 63 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है।
बजाज चेतक को कंपनी ने 1.48 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतारा है। इस स्कूटर की यह शुरुआती कीमत ही इसकी ऑन रोड कीमत भी है।
