ऑटो सेक्टर की कार निर्माता कंपनियों ने मार्च 2022 में अपनी कारों की बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं। जिसमें हम आपको बता रहे हैं उन टॉप तीन कारों की पूरी डिटेल जिन्हें इन 30 दिनों में सबसे ज्यादा खरीदा गया है।
अगर आप भी एक नई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जान लें इन टॉप 3 कारों की कीमत से लेकर फीचर्स, और माइलेज से लेकर स्पेसिफिकेशन तक की पूरी डिटेल।
Maruti WagonR: मारुति वैगनआर मार्च 2022 की बेस्ट सेलिंग कार बनी है जिसे सबसे ज्यादा ग्राहकों द्वारा पसंद किया गया है। मारुति सुजुकी ने मार्च में इस कार की 24,634 यूनिट को बेचा है। मारुति वैगनआर में कंपनी ने 1197 सीसी का इंजन दिया है जिसे 1 लीटर और 1.2 लीटर वेरिएंट के साथ दिया गया है।
कार की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये पेट्रोल पर 25.19 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है और सीएनजी पर यही माइलेज 34.05 किलोमीटर प्रति लीटर की हो जाती है। मारुति वैगनआर की शुरुआती कीमत 5.39 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 7.10 लाख रुपये हो जाती है।
Maruti Dzire: मारुति डिजायर मार्च 2022 में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली दूसरी कार बनी है जो कि एक सब कॉम्पैक्ट सेडान है। मारुति सुजुकी ने मार्च में इस कार की 18,623 यूनिट को बेचा है।
मारुति डिजायर में 1197 सीसी का इंजन दिया गया है जो 1.2 लीटर डुअल जेट पेट्रोल इंजन है। यह इंजन 90 पीएस की पावर और 113 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है।
माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये कार पेट्रोल पर 24.12 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और यही माइलेज सीएनजी पर 31.12 किलोमीटर प्रति किलो की हो जाती है।
(ये भी पढ़ें– प्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)
मारुति डिजायर को कंपनी ने 6.09 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतारा है जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 9.13 लाख रुपये तक हो जाती है।
(ये भी पढ़ें– मात्र 4 लाख के बजट में ये टॉप 3 कार देती हैं पेट्रोल पर 22 और CNG पर 31 kmpl तक की धांसू माइलेज)
Maruti Baleno: मारुति बलेनो मार्च 2022 में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली तीसरी कार है जो कि एक प्रीमियम हैचबैक है और इसे कंपनी ने नए अवतार के साथ उतारा है जिसमें नए फीचर्स और अपडेट दिए गए हैं। मारुति सुजुकी ने मार्च में इस कार की 14,520 यूनिट को बेचा है।
मारुति बलेनो को कंपनी ने चार ट्रिम्स के साथ मार्केट में उतारा है जिसमें 1197 सीसी का 1.2 लीटर डुअल जेट इंजन दिया गया है। यह इंजन 90 पीएस की पावर और 113 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है और इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के अलावा एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प भी दिया गया है।
कार की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये कार 22.94 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है। मारुति बलेनो को कंपनी ने 6.35 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतारा है और यही कीमत इसके टॉप वेरिएंट में जाने पर 9.49 लाख रुपये हो जाती है।