Best Racing Games For Android: कोरोना वायरस के चलते दुनिया भर में लोग लॉकडाउन में फंसे हुए हैं। घरों में बंद लोगों के लिए समय काटना सबसे बड़ी समस्या बन चुका है। ऐसे में लोगों का ज्यादातर समय स्मार्टफोन पर कट रहा है। यदि आपके साथ भी ऐसा ही है और आप गेमिंग के शौकीन हैं तो आप रेसिंग गेम्स खेलकर लॉकडाउन के इस बोरिंग समय को आसानी से व्यतीत कर सकते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही चुनिंदा मोबाइल रेसिंग गेम्स के बारे में बताएंगे जो कि आपके भीतर छिपे रेसर को एक नई स्फूर्ति देंगे, तो आइये जानते हैं इन गेम्स के बारे में –

CSR Racing: एंड्राएड स्मार्टफोन के लिए यह एक बेहद ही सटीक गेम है। ये एक क्लीन कट ड्रैग रेसिंग गेम में जिसमें आपको अपनी कार के स्टीयरिंग व्हील को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है। आपको ड्राइविंग के दौरान केवल गियर का ध्यान देना होगा। इसमें इंडिकेटर्स द्वारा अपको आगे आने वाले टर्न (मोड़) और अन्य शिफ्ट्स की जानकारी मिलती रहेगी। रेसिंग में जीतने पर आपको प्रीमियम कैरेंसी मिलेगी जिससे आप और भी अत्याधुनिक कारों को खरीद सकते हैं। इसके अलावा आप मौजूदा कार के गियरबॉक्स, इंजन और अन्य बॉडी पॉर्ट्स को अपग्रेड भी कर सकते हैं।

Real Racing 3: जैसा कि नाम से ही जाहिर है, यह गेम आपको रियल रेसिंग वर्ल्ड में लेकर जाता है। इसमें वास्तिविक ब्रांड नेम कारों को शामिल किया गया है, जैसे कि फेरारी, लैम्बोर्गिनी इत्यादि। आप इनमें से किसी एक कार को अपनी पसंद के अनुसार चुन सकते हैं और इस मल्टीप्लेयर गेम में हिस्सा ले सकते हैं। इस गेम में जीतने के बाद आपको प्राइसेस मिलेंगे जिससे आप नई कार खरीदने के साथ ही मौजूदा कार को अपग्रेड भी कर सकते हैं। इसके अलावा आप विरोधी के रेसिंग ट्रैक और कार को डैमेज भी कर सकते हैं, लेकिन ध्यान रखें यदि आपकी कार डैमेज होती है तो उसे ठीक करवाने का खर्च भी आपको ही वहन करना होगा।

Thumb Drift: यदि आप केवल एक हाथ से गेम खेलना चाहते हैं तो यह रेसिंग गेम आपके लिए सबसे बेहतर उपाय है। इस गेम को इस तरह से तैयार किया गया है कि आप इसे केवल एक हाथ से ही खेल सकते हैं। इसमें आकर्षक ग्रॉफिक्स के साथ सिंपल लोकेशन दिए गए हैं जो कि गेम को हल्का रखते हैं और मोबाइल फोन पर बिना किसी रूकावट के आसानी से ऑपरेट किया जा सकता है।

Drive: रेसिंग गेम्स के शौकीनों के लिए यह एक बेहद ही शानदार गेम है। इस गेम में आप अपने पसंद की लोकेशन, मैन और सिटी का चुनाव कर सकते हैं। आपको ड्राइविंग के दौरान बॉटल कैप्स इकट्ठा करते होते हैं और इसके लिए आपका ड्राइविंग स्किल मजबूत होना बेहद ही जरूरी होता है। इसमें 29 अलग अलग तरह के वाहन शामिल किए गए हैं जो कि आपको अनलॉक करने होते हैं। इसमें जंगल से लेकर रेगिस्तान तक के कई कमाल के लोकेशन दिए गए हैं।

GRID Autosport: गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद क्वालिटी रेसिंग गेम्स में से एक है। इसमें कुछ ऐसे ग्रॉफिक्स और लोकेशन शामिल किए गए हैं जो कि शायद ही किसी और गेम में आपको देखने को मिले। इसमें रियल टाइम कार डैमेज सिस्टम भी दिया गया है, जो कि कार के डैमेज होने पर आपको रियल टाइम जानकारी देता है। इसके अलावा यदि आप अपने विरोधी की कार को डैमेज करते हैं तो इस बात की भी आपको जानकारी मिलती है। इसमें 100 से ज्यादा कारों को शामिल किया गया है।

नोट: यह सभी रेसिंग गेम्स एंड्राएड स्मार्टफोन द्वारा आसानी से ऑपरेट किए जा सकते हैं। इसके अलावा आप इन गेम्स को गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। गेम को डाउनलोड करने के दौरान गेम के साइज का ध्यान रखें।