Benling Aura Electrci Scooter: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर सेग्मेंट में एक और नया खिलाड़ी उतरने जा रहा है। Benling India घरेलु बाजार में अपने नए फ्लैगशिप मॉडल Benling Aura इलेक्ट्रिक स्कूटर को लांच करने की तैयारी कर रही है। कंपनी की तरफ से पेश किया जाने वाले ये हाई स्पीड मॉडल होगा जिसकी ड्राइविंग रेंज भी काफी ज्यादा होगी।
जानकारी के मुताबिक कंपनी ने हरियाणा के मानेसर में अपने प्लांट में इस स्कूटर का प्रोडक्शन भी शुरु कर दिया है। जल्द ही इसे बाजार में बिक्री के लिए लांच किया जाएगा। कंपनी पहले से ही बाजार में अपने लो स्पीड मॉडलों Kriti, Falcon और Icon की बिक्री कर रही है। ये सभी एंट्री लेवल मॉडल हैं।
Breakdown होने पर भी चलेगा स्कूटर: इस स्कूटर की सबसे खास बात ये है कि इसमें एक विशेष तकनीक का प्रयोग किया गया है। जिसे कंपनी ने ‘ब्रेक डाउन एसिस्ट’ (BSAS) नाम दिया है। इससे ये फायदा है कि यदि स्कूटर के मोटर, बैटरी या कंट्रोलर इत्यादि में किसी भी तरह की समस्या आती है और स्कूटर रूक जाती है। तो इसमें दिया गया BSAS बटन दबाने के बाद स्कूटर फिर से स्टार्ट हो जाएगी। हालांकि इस दौरान इसकी स्पीड धीमीं होगी लेकिन इस स्थिति में भी आप तकरीबन 15 से 20 किलोमीटर तक ड्राइव कर सकते हैं।
IRCTC: ट्रेन टिकट रिजर्वेशन-कैंसिलेशन के ये हैं नए नियम, जानिए किस चीज के कट रहे कितने रुपए
Benling Aura में कंपनी ने 1200 BLDC की क्षमता का इलेक्ट्रिक मोटर प्रयोग किया गया है। इसके अलावा इसमें 72V की क्षमता का lithium-ion बैटरी को शामिल कियाग या है। जो कि सिंगल चार्ज में आपको 100 से 120 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज प्रदान करता है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 60 किलोमीटर प्रतिघंटा है। इसके अलावा इसकी बैटरी को सामान्य घरेलु सॉकेट से महज 4 घंटे में ही फुल चार्ज किया जा सकता है।
Benling Aura में कंपनी स्मार्ट कनेक्टिविटी फीचर्स को भी शामिल कर रही है। यानी ये स्कूटर हर वक्त इंटरनेट से कनेक्टेड रहेगा। इसके फीचर्स को आप अपने स्मार्टफोन से भी संचालित कर सकेंगे। हालांकि लांच से पहले इस स्कूटर की कीमत के बारे में कुछ कह पाना मुश्किल है लेकिन जानकारों का मानना है कि इसे 90,000 रुपये की शुरुआती कीमत में लांच किया जा सकता है। लांच होने के बाद घरेलु बाजार में ये स्कूटर Bajaj की आने वाली Chetak इलेक्ट्रिक को कड़ी टक्कर देगी।