Bajaj Auto टू व्हीलर सेगमेंट की एक प्रमुख कंपनी है जिसकी बाइक लगभग कम्यूटर से लेकर क्रूजर और स्पोर्ट्स तक हर सेगमेंट में मौजूद है जिसमें से एक है बजाज पल्सर 125 (Bajaj Pulsar 125) जो कम्यूटर सेगमेंट की पॉपुलर बाइक है और अपने स्टाइल और स्पीड के चलते पसंद की जाती है।

Bajaj Pulsar 125 की यहां कीमत, फीचर्स, माइलेज और इंजन की डिटेल के साथ आप यहां जानेंगे इस बाइक को खरीदने का वो आसान प्लान जिसमें बजट कम होने के बाद भी इस बाइक को बहुत कम डाउन पेमेंट के जरिए खरीदा जा सकता है।

Bajaj Pulsar 125 Price

कंपनी ने इस बाइक को दो वेरिएंट सिंगल सीट और स्प्लिट सीट के साथ पेश किया है जिसमें हम इसके सिंगल सीट वेरिएंट की बात कर रहे हैं और इसकी शुरुआती कीमत 89,254 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है और ऑन रोड होकर ये कीमत 1,06,076 रुपये हो जाती है।

इस कीमत के मुताबिक, अगर आप इस बाइक को कैश पेमेंट के जरिए खरीदते हैं तो इसके लिए आपके पास 1 लाख रुपये होने जरूरी हैं लेकिन फाइनेंस प्लान के जरिए इस बाइक को खरीदने के लिए आपको सिर्फ 9 हजार रुपये की डाउन पेमेंट जमा करने पर भी ये बाइक मिल जाएगी।

Bajaj Pulsar 125 Finance Plan

बजाज पल्सर 125 को फाइनेंस प्लान के जरिए खरीदने के लिए जब लोन अप्लाई करते हैं तो फाइनेंस प्लान की जानकारी देने वाले ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, बैंक इसके लिए 9.7 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर के साथ 97,076 रुपये का लोन देगा।

लोन अमाउंट अप्रूव होने के बाद आपको 9 हजार रुपये बजाज पल्सर 125 (Bajaj Pulsar 125) की डाउन पेमेंट के रूप में जमा करने होंगे और उसके बाद बैंक द्वारा निर्धारित किए 3 साल के पीरियड में हर महीने 3,119 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी।

आवश्यक सूचना: बजाज पल्सर 125 (Bajaj Pulsar 125) को फाइनेंस प्लान के जरिए खरीदने के लिए आपकी बैंकिंग और सिबिल स्कोर का ठीक होना जरूरी है। बैंकिंग या सिबिल स्कोर में नेगेटिव रिपोर्ट मिलने पर बैंक लोन अमाउंट के साथ डाउन पेमेंट और ब्याज दरों में अपने अनुसार परिवर्तन कर सकता है।