Electric Car Segment में एक नई इलेक्ट्रिक कार ईएएस-ई ( EaS-E)की एंट्री हो चुकी है जिसे मुंबई बेस्ड ईवी स्टार्टअप पीएमवी इलेक्ट्रिक (PMV Electric) ने लॉन्च किया है और ये एक 2 सीटर माइक्रो इलेक्ट्रिक कार (2 Seater Micro Electric Car) है।
ईएसई-ई नैनो इलेक्ट्रिक कार ( EaS-E Nano Electric Car) के लॉन्च होने के साथ ही ये इस सेगमेंट की सबसे छोटी और सबसे कम कीमत वाली कार के रूप में अपना नाम दर्ज करा चुकी है। अब जान लीजिए इस इलेक्ट्रिक कार की कंप्लटी डिटेल।
PMV Electric EaS-E Price
पीएमवी ईएएस- ई को कंपनी ने 4.79 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) के साथ लॉन्च किया है मगर यह कीमत सिर्फ शुरुआत के 10,000 ग्राहकों के लिए तय की गई है जिसे कंपनी 10 हजार बुकिंग के बाद आगे बढ़ा सकती है।
PMV Electric EaS-E Booking Details
इलेक्ट्रिक कार ईएएस-ई की बुकिंग के ग्राहक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे बुक कर सकते हैं। कंपनी ने इसकी बुकिंग केलिए 2 हजार रुपये का टोकन अमाउंट तय किया है। कंपनी से मिली जानकारी के मुताबिक, इस कार को 6 हजार बुकिंग मिल चुकी हैं।
Smallest Electric Car in India
पीएमवी ईएएस ई इस देश में सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार के रूप में अपना नाम दर्ज कर चुकी है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार को 2,915 एमएम लंबा, 1,157 एमएम चौड़ा, 1,600 एमएम ऊंचा बनाया है जिसके साथ 170 एमएम का ग्राउंड क्लियरेंस मिलता है। इस कार का व्हीलबेस 2,087 एमएम का है। ये देश की सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार टू सीटर है जिसमें दो लोगों के साथ एक बच्चा आराम से यात्रा कर सकता है।
PMV Electric EaS-E Driving Range
पीएमवी ईएएस ई PMV EaS-E की ड्राइविंग रेंज को लेकर कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद ये कार 120 किलोमीटर से लेकर 200 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज देगी। इस कार में लगाई गई बैटरी नॉर्मल चार्ज से चार्ज करने पर 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है और इस बैटरी के साथ 3 kw दे रही है।
PMV Electric EaS-E Features
इस माइक्रो इलेक्ट्रिक कार में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो पीएमवी इलेक्ट्रिक ने इसमें डिजिटल इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्मार्टफोन चार्जिंग के लिए यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, कीलेस एंट्री, एसी, क्रूज कंट्रोल, सीट बेल्ट रिमाइंडर, रिमोट पार्क असिस्ट जैसे फीचर्स को दिया गया है।